शिखर धवन
टीम इंडिया में ‘गब्बर’ के नाम से मशहूर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने वर्ष 2012 में आयशा मुखर्जी से शादी की थी। जबकि धवन से आयशा उम्र में 10 साल बड़ी और तलाकशुदा हैं। आयशा के पहले पति से दो बेटियां भी हैं। फिलहाल शिखर और आयशा खुशी-खुशी अपना दांपत्य जीवन व्यतीत कर रहे हैं। दोनों का एक बेटा भी है।
मोहम्मद शमी
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वर्ष 2014 में हसीन जहां से शादी की थी। जबकि हसीन जहां पहले से तलाकशुदा हैं। फिलहाल शमी और हसीन के रिश्तें भी ठीक नहीं चल रहे हैं। यही वजह है कि दोनों एक-दूसरे से अलग रह रह रहे हैं। दोनों के एक बेटी भी है। जब हसीन जहां ने मोहम्मद शमी और उनके परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए तो खबरें आई थी हसीन पहले से ही शादीशुदा थी। रिपोर्ट्स की मानें तो हसीन ने शेख सैफूद्दीन नाम के एक दुकानदार से शादी की थी। इसके बाद दोनों का वर्ष 2010 में तलाक हो गया। हसीन और सैफूद्दीन के 2 बच्चे भी हैं।
मुरली विजय
क्रिकेटर मुरली विजय ने अपने साथी खिलाड़ी दिनेश कार्तिक की प्रेग्नेंट पत्नी निकिता वंजारा से शादी कर सबको चौंका दिया था। हालांकि इनकी शादी इतनी आसान नहीं रही थी। निकिता ने कार्तिक को तलाक देकर मुरली विजय से शादी रचाई थी।
अनिल कुंबले
टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने वर्ष 1999 में चेतना से शादी की थी। जबकि चेतना पहले से तलाकशुदा थी। उनके पहले पति से एक बेटी भी है। कुंबले अपनी बेटी से बेहद प्यार करते हैं। आज यह जोड़ी खुशी-खुशी अपना जीवनयापन कर रही है।
वेंकटेश प्रसाद
टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने भी तलाकशुदा महिला से शादी की है। वर्ष 1996 में वेंकटेश प्रशाद ने जयंती से शादी की। रिपोर्ट्स की मानें तो कुंबले के जरिए वेंकटेश और जयंती की मुलाकात हुई थी और बाद में दोनों ने शादी का फैसला किया।