भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने काफी समय से खिलाड़ियों के लिए बोनस स्कीम शुरू की हुई है। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा के अनुसार, मैच में अगर कोई बल्लेबाज शतक लगाता है तो उसे बोनस के तौर पर 5 लाख रुपए मिलते हैं वहीं अगर कोई खिलाड़ी दोहरा शतक जड़ दे तो उसे 7 लाख रुपए बोनस में मिलते हैं। गेंदबाजों के लिए भी बोनस स्कीम है। अगर कोई गेंदबाज पारी में 5 विकेट लेता है तो उसे भी 5 लाख रुपये बोनस के रूप में मिलते हैं।
आकाश चोपड़ा ने यूट्यूब चैनल पर बताया कि बोनस के अलावा बीसीसीआई खिलाड़ियों को मैच फीस भी देता है। एक टेस्ट मैच के लिए जो खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में शामिल होता है, उसे 15 लाख रुपए मैच फीस के रूप में मिलते हैं। जो खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं होते उन्हें इसकी आधी रकम मिलती है। वहीं वनडे मैच के लिए यह मैच फीस 6 लाख रुपए होती है। इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के एक मैच के लिए एक खिलाड़ी को बीसीसीआई की तरफ से 3 लाख रुपए मिलते हैं। इसके साथ ही खिलाड़ियों को दैनिक भत्ता भी दिया जाता है।
इसके अलावा अगर टीम इंडिया आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप, एशिया कप, बड़ी टेस्ट सीरीज, चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े इवेंट जीतती है तो इनामी राशि और बढ़ जाती है। वर्ष 2007 में जब टी20 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह ने एक ओवर में 6 सिक्स लगाए थे। तब बीसीसीआई ने युवराज को एक करोड़ रुपए की ईनामी राशि अलग से दी थी। वहीं बोर्ड के सालाना कॉन्ट्रैक्ट में ए प्लस कैटेगरी में शामिल खिलाड़ियों सात करोड़ रुपए मिलते हैं। वहीं ए कैटेगरी वाले खिलाड़ियों को सालाना 5 करोड़, बी कैटेगरी वाले खिलाड़ियों को 3 करोड़ और सी कैटेगरी में शामिल खिलाड़ियों को एक करोड़ रुपए सालाना मिलते हैं।