क्रिकेट

INDW vs BANW: भारत का अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप में कमाल, महज 43 गेंद में बांग्लादेश को दी मात

ICC Under 19 Womens T20 World Cup 2025: भारतीय महिला अंडर-19 टी-20 क्रिकेट टीम मंगलवार को अपने अंतिम सुपर सिक्स मैच में अब स्कॉटलैंड का सामना करेगी।

नई दिल्लीJan 26, 2025 / 04:27 pm

satyabrat tripathi

ICC Under 19 Women’s T20 World Cup 2025: भारत ने कुआलालंपुर के बायुमास ओवल में खेले गए सुपर सिक्स ग्रुप-1 मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश की टीम को महज 43 गेंद में आठ विकेट से करारी शिकस्त दी। भारत की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। बांग्लादेश ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 64 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 7.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 66 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

खराब शुरुआत से नहीं उबर सका बांग्लादेश

बांग्लादेश अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम की शुरुआत खराब रही। रही सही कसर नियमित अंतराल पर गिरते विकेट ने पूरी कर दी। भारतीय गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी का अंदाजा इसी ले लगाया जा सकता है कि जन्नतुल मौआ (14) और सुमैया अख्तर (नाबाद 21 रन) को छोड़कर बांग्लादेश का कोई भी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका है। इस तरह बांग्लादेश की पूरी टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 64 रन बना सकी।
यह भी पढ़ें

अच्छी शुरुआत के बाद खुद पर ले लेता हूं दबाव, रेड बॉल मैच पर इस क्रिकेटर ने कबूली यह बात

वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय अंडर-19 महिला टी-20 क्रिकेट टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 7.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। भारतीय टीम की शुरुआत भी खराब रही। जी कमलिनी महज 3 रन बनाकर आउट हो गई। हालाकि भारतीय ओपनर गोंगाडी त्रिशा ने 31 गेंदो में 8 चौके संग शानदार 40 रन बनाए। उनके शानदार प्रदर्शन के चलते भारतीय पारी मजबूत हुई। इसके बाद सानिका चालिके 11 रन और निकी प्रसाद 5 रन के नाबाद रहते हुए भारत ने महज 7.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 66 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।

वैष्णवी शर्मा की घातक गेंदबाजी

भारत की ओर से वैष्णवी शर्मा सबसे सफल गेंदबाज रहीं। उन्होंने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट झटके। उन्हें उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उनके अलावा शबनम शकील, जोशिता वी जे और गोंगाडी त्रिशा ने 1-1 विकेट चटकाए।

टूर्नामेंट में भारत की लगातार चौथी जीत

सुपर सिक्स ग्रुप-1 मैच में बांग्लादेश पर जीत के साथ भारत ने अब तक टूर्नामेंट में अजेय क्रम बरकरार रखा है। टूर्नामेंट में यह भारत की लगातार चौथी जीत है। इस जीत के साथ भारत ने खुद को मजबूत खिताब के दावेदार के रूप में स्थापित किया है। अब भारतीय महिला अंडर-19 टी-20 क्रिकेट टीम मंगलवार को अपने अंतिम सुपर सिक्स मैच में स्कॉटलैंड का सामना करेगी।
यह भी पढ़ें

IND vs ENG: तिलक वर्मा ने बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड, पिछली 4 पारियों में कोई नहीं कर पाया आउट, फिंच और वॉर्नर जैसे दिग्गजों को छोड़ा पीछे

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / INDW vs BANW: भारत का अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप में कमाल, महज 43 गेंद में बांग्लादेश को दी मात

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.