एशियन गेम्स 2023 में महिला टी20 का भारत बनाम मलेशिया का पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला बारिश की वजह से धुलने पर भारत की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। ऐसा आईसीसी रैंकिंग के चलते किया गया है। अब भारतीय महिला टीम रविवार 24 सितंबर को सेमीफाइनल मुकाबला खेलने उतरेगी।
शेफाली वर्मा का तूफानी अर्धशतक
भारत के लिए सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने शानदार शुरुआत की। पहले ही ओवर से भारतीय बल्लेबाज मलेशिया पर भारी रहीं। मंधाना ने 16 गेंद में 27 रन बनाए। इसके बाद शेफाली वर्मा और जेमिमाह रॉड्रिक्स के बीच 86 रनों की साझेदारी हुई और टीम काफी मजबूत स्थिति में पहुंच गई। ऋचा घोष ने आखिरी के 7 गेंदों पर 21 रन बनाकर टीम का स्कोर 15 ओवर में 173 पहुंचाया। शेफाली वर्मा ने महज 39 गेंदों पर 67 रनों की जबरदस्त पारी खेली।
बारिश के कारण रद्द हुआ मुकाबला
भारत के 174 रने के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मलेशिया की टीम सिर्फ 2 गेंदों का सामना करते हुए बिना किसी नुकसान के एक रन ही बना सकी थी कि बारिश शुरु हो गई। इसके बाद सभी को पवेलियन लौटना पड़ा। बारिश नहीं रुकने की स्थिति में मैच रेफरी ने दोनों कप्तानों की सहमति से मैच बेनतीजा घोषित कर दिया।