scriptचोटिल शार्दुल ठाकुर की जगह उमेश यादव को मिला वनडे टीम में मौका | india vs West Indies: Umesh Yadav replaces Shardul Thakur in ODI squad | Patrika News
क्रिकेट

चोटिल शार्दुल ठाकुर की जगह उमेश यादव को मिला वनडे टीम में मौका

डेब्यू टेस्ट में ही चोटिल होकर सीरीज से बाहर होने वाले तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर टेस्ट के बाद अब वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए हैं।

Oct 17, 2018 / 02:20 pm

Prabhanshu Ranjan

india vs West Indies: Umesh Yadav replaces Shardul Thakur in ODI squad

पूरी वनडे सीरीज से बाहर हुए शादूर्र्ल ठाकुर, अब इस खिलाड़ी को मिली टीम में जगह

नई दिल्ली। डेब्यू टेस्ट में ही चोटिल होकर सीरीज से बाहर होने वाले तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर टेस्ट के बाद अब वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए हैं। उनके स्थान पर उमेश यादव को भारतीय टीम में जगह मिली है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।

पूरी वनडे सीरीज से बाहर
बीसीसीआई ने बयान में कहा, “अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए चोटिल शार्दूल ठाकुर के स्थान पर उमेश यादव को टीम में शामिल किया है।”बयान के मुताबिक, “ठाकुर को चोट लगी है जिसके कारण वह पूरी वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं।”

https://twitter.com/hashtag/INDvWI?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
डेब्यू टेस्ट में 1.4 ओवर में ही चोटिल होकर बाहर –
ठाकुर को विराट कोहली ने हैदराबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में पदार्पण का मौका दिया था लेकिन 1.4 ओवर में ही वह चोटिल होकर बाहर चले गए थे और टेस्ट मैच खत्म होने तक भी वापस नहीं आए थे। शार्दूल को दाहिने पैर में चोट लगी थी। मैदान से बाहर जाने के बाद उनका स्कैन किया गया था।

Hindi News / Sports / Cricket News / चोटिल शार्दुल ठाकुर की जगह उमेश यादव को मिला वनडे टीम में मौका

ट्रेंडिंग वीडियो