वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पिछले चार मैचों में तिलक वर्मा ने एक अर्धशतक के साथ कुल 146 रन बनाए थे। पहले टी20 में उन्होंने 39 रन की पारी खेली थी तो दूसरे टी20 में 51 और तीसरे मैच में नाबाद 49 रन वहीं चौथे मैच में 7 रन की पारी खेली थी। तिलक वर्मा इन महत्वपूर्ण पारियों के साथ भारत के लिए द्विपक्षीय टी20 सीरीज में चौथे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
तिलक वर्मा को थी 86 रन की दरकार
वेस्टइंडीज के खिलाफ फ्लोरिडा में खेले जाने वाले आखिरी टी20 में तिलक वर्मा अगर 86 रन और बना लेते तो वह भारत के लिए द्विपक्षीय टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली को पछाड़कर नंबर वन बल्लेबाज बन जाते। हालांकि उन्होंने इस मामले में श्रेयस अय्यर को पीछे छोड़ दिया है।
भारत के लिए द्विपक्षीय टी20 सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
1. विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ मार्च 2021 में 231 रन बनाए थे।