क्रिकेट

IND vs WI T20 Series: भारत पर टी20 सीरीज में भारी पड़ सकती है वेस्टइंडीज, देखें हैड टू हैड रेकॉर्ड

IND vs WI Head to Head in T20: कैरेबियाई टीम को बेशक भारत के खिलाफ टेस्‍ट और वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन टी20 फॉर्मेट में इस टीम को कम आंकना भारी पड़ सकता है। आइये सीरीज शुरू होने से पहले जानते हैं भारत बनाम वेस्‍टइंडीज का टी20 में हैड टू हैड रेकॉर्ड।

Aug 02, 2023 / 01:59 pm

lokesh verma

भारत पर टी20 सीरीज में भारी पड़ सकती है वेस्टइंडीज, देखें हैड टू हैड रेकॉर्ड।

IND vs WI Head to Head in T20: भारतीय टीम 3 अगस्‍त से हार्दिक पांड्या की अगुवाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने उतरेगी। कैरेबियाई टीम को बेशक भारत के खिलाफ टेस्‍ट और वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन टी20 फॉर्मेट में इस टीम को कम आंकना भारी पड़ सकता है। वेस्टइंडीज की कप्तानी रोवमैन पॉवेल के हाथों में है और टीम में निकोलस पूरन समेत कई धाकड़ खिलाडि़यों की वापसी हुई है, अपने दम पर मैच जिताने का माददा रखते हैं। आइये सीरीज शुरू होने से पहले जानते हैं भारत बनाम वेस्‍टइंडीज का टी20 में हैड टू हैड रेकॉर्ड कैसा रहा है?

भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 3 अगस्त को त्रिनिदाद में खेला जाएगा। इसके बाद दो मैच ग्याना में होंगे तो इस सीरीज के आखिरी दो मैच फ्लोरिडा में खेले जाएंगे। बता दें कि भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच आखिरी बार टी20 सीरीज 2022 में खेली गई थी, जिसमें भारत ने 4-1 जीत दर्ज की थी।

हैड टू हैड में भारत आगे

भारत और वेस्‍टइंडीज के टी20 में हैड टू हैड रेकॉर्ड की बता करें तो अभी तक दोनों देशों के बीच कुल 24 टी20 मुकाबले खेले गए हैं। टीम इंडिया ने इनमें से 17 मैचों में जीत दर्ज की है तो विंडीज ने 7 मुकाबले अपने नाम किए हैं। 2011 से लेकर 2022 तक दोनों देशों के बीच कुल 8 टी20 सीरीज खेली गई हैं, जिनमें से भारत ने 6 तो वेस्‍टइंडीज ने 2 सीरीज अपने नाम की हैं।

यह भी पढ़ें

World Cup में भारत-पाकिस्तान के महामुकाबले के साथ 6 मैच होंगे रिशेड्यूल



भारत बनाम वेस्‍टइंडीज टी20 मैच शेड्यूल

– पहला टी20 – 3 अगस्‍त (त्रिनिदाद)

– दूसरा टी20 – 6 अगस्त (ग्याना)

– तीसरा टी20 – 8 अगस्त (ग्याना)

– चौथा टी20 – 12 अगस्त (फ्लोरिडा)

– पांचवां टी20 – 13 अगस्त (फ्लोरिडा)

यह भी पढ़ें

शुभमन गिल ने बाबर के बाद अब इस पाकिस्तानी को पछाड़कर बनाया ये वर्ल्‍ड रेकॉर्ड

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs WI T20 Series: भारत पर टी20 सीरीज में भारी पड़ सकती है वेस्टइंडीज, देखें हैड टू हैड रेकॉर्ड

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.