भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 3 अगस्त को त्रिनिदाद में खेला जाएगा। इसके बाद दो मैच ग्याना में होंगे तो इस सीरीज के आखिरी दो मैच फ्लोरिडा में खेले जाएंगे। बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच आखिरी बार टी20 सीरीज 2022 में खेली गई थी, जिसमें भारत ने 4-1 जीत दर्ज की थी।
हैड टू हैड में भारत आगे
भारत और वेस्टइंडीज के टी20 में हैड टू हैड रेकॉर्ड की बता करें तो अभी तक दोनों देशों के बीच कुल 24 टी20 मुकाबले खेले गए हैं। टीम इंडिया ने इनमें से 17 मैचों में जीत दर्ज की है तो विंडीज ने 7 मुकाबले अपने नाम किए हैं। 2011 से लेकर 2022 तक दोनों देशों के बीच कुल 8 टी20 सीरीज खेली गई हैं, जिनमें से भारत ने 6 तो वेस्टइंडीज ने 2 सीरीज अपने नाम की हैं।
World Cup में भारत-पाकिस्तान के महामुकाबले के साथ 6 मैच होंगे रिशेड्यूल
भारत बनाम वेस्टइंडीज टी20 मैच शेड्यूल
– पहला टी20 – 3 अगस्त (त्रिनिदाद) – दूसरा टी20 – 6 अगस्त (ग्याना) – तीसरा टी20 – 8 अगस्त (ग्याना) – चौथा टी20 – 12 अगस्त (फ्लोरिडा) – पांचवां टी20 – 13 अगस्त (फ्लोरिडा)