बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी वनडे में शुभमन गिल ने 85 रनों की पारी खेली है। वहीं, ईशान किशन ने 77 तो संजू सैमसन ने 51 और हार्दिक पांड्या ने नाबाद 70 रनों की पारी खेली है। इन चारों की अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट पर 351 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और इस अहम मुकाबले में 200 रनों से बड़ी जीत दर्ज की।
इमाम उल हक का रेकॉर्ड तोड़ा
शुभमन गिल 85 रनों की इस पारी के साथ अब वह वनडे की 27 पारियों के बाद सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड पाकिस्तान की टीम के मौजूदा सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक के नाम दर्ज था। इमाम उल हक ने 27 पारियों में 1381 रन बनाए थे। जबकि शुभमन गिल ने इतनी पारियों के बाद 1437 रन बनाए हैं। ये रन उन्होंने 62.48 के शानदार औसत से बनाए हैं।
हार्दिक पांड्या ने अपनी शानदार पारी का श्रेय विराट को दिया
‘ये पारी मेरे लिए बेहद खास’
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया है। गिल अवॉर्ड लेकर कहा कि ये पारी उनके लिए बेहद खास है। वह बड़ा स्कोर करने का प्रयास कर रहे थे। अब खुशी है कि हम सीरीज को जीतने में सफल रहे। पिच पर गेंद शुरुआती समय में बल्ले पर अच्छी आ रही थी।