scriptIND vs WI 1st Test: भारत ने वेस्टइंडीज को पारी और 141 रनों से धोया, अश्विन ने फिर लगाई रेकॉर्ड की झड़ी | india vs west indies 1st test india won by innings and 141 runs ravichandran ashwin takes 12 wickets | Patrika News
क्रिकेट

IND vs WI 1st Test: भारत ने वेस्टइंडीज को पारी और 141 रनों से धोया, अश्विन ने फिर लगाई रेकॉर्ड की झड़ी

India vs West Indies 1st Test : भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में पारी और 141 रनों से बड़ी जीत दर्ज की है। इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। रविचंद्रन अश्विन ने दूसरी पारी में भी 7 विकेट लिए। इस तरह मैच में उन्‍होंने कुल 12 विकेट अपने नाम किए।

Jul 15, 2023 / 08:09 am

lokesh verma

team-india.jpg

भारत ने वेस्टइंडीज को पारी और 141 रनों से धोया, अश्विन ने फिर लगाई रेकॉर्ड की झड़ी।

India vs West Indies 1st Test : भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में पारी और 141 रनों से बड़ी जीत दर्ज की है। इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेले इस मुकाबले भारतीय टीम के गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही विभागों ने शानदार प्रदर्शन किया। भारत ने तीसरे दिन अपनी पहली 421 रनों पर घोषित करते हुए वेस्टइंडीज के सामने 272 रन का लक्ष्य रखा, लेकिन रविचंद्रन अश्विन ने दूसरी पारी में भी घातक गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट लेकर वेस्टइंडीज को महज 130 रन पर समेट दिया। भारत के लिए डेब्यू मैच में 171 रन की पारी खेलने वाले यशस्वी जायसवाल को प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

दरअसल, डोमिनिका टेस्ट में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। इसके बाद कैरेबियाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और पूरी टीम पहली पारी में महज 150 रन पर ऑल आउट हो गई। अश्विन ने भारत के लिए पहली पारी में विकेटों का पंजा लगाया।

यशस्वी की ऐतिहासिक पारी

टीम इंडिया ने पहली पारी बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने शानदार शुरुआत दी। रोहित ने 103 रनों की पारी खेली तो यशस्वी ने डेब्‍यू में 171 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली। इसके अलावा कोहली ने 76 रन बनाए तो वहीं जडेजा 37 रन बनाकर नाबाद रहे। टीम इंडिया ने अपनी पारी 5 विकेट के नुकसान पर 421 रन पर घोषित की। इस तरह भारत ने वेस्‍टइंडीज को 272 रनों लक्ष्य दिया।

अश्विन की फिरकी में फंसी वेस्टइंडीज

तीसरे दिन जिस समय भारत ने पारी घोषित की उस समय दिन के 50 ओवर बाकी थे। इसके बाद अश्विन ने जबरदस्त गेंदबाजी की और महज 58 के स्कोर पर आधी वेस्टइंडीज टीम पवेलियन भेज दिया। इसके बाद पूरी कैरेबियाई टीम महज 130 रन पर ऑल आउट हो गई और भारत ने ये मुकाबला 141 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली।

अश्विन ने फिर लगाई रेकॉर्ड की झड़ी

रविचंद्रन अश्विन ने अपने क्रिकेट करियर में 34वीं बार पारी में 5 विकेट लेने का कमाल किया। वहीं, यह 8वीं बार था जब अश्विन ने मैच में 10 विकेट अपने नाम किए। हालांकि इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब 171 रनों की पारी खेलने वाले डेब्यूटेंट यशस्वी जायसवाल को दिया गया।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs WI 1st Test: भारत ने वेस्टइंडीज को पारी और 141 रनों से धोया, अश्विन ने फिर लगाई रेकॉर्ड की झड़ी

ट्रेंडिंग वीडियो