भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बताया कि इस मुकाबले में भारतीय टीम एक बदलाव के साथ उतरी है। पूजा वस्त्राकर चोट के कारण बाहर हो गई हैं। उनकी जगह एस संजना को जगह मिली है। वहीं, पाकिस्तान की टीम भी एक बदलाव के साथ उतरी है। डायना बेग इस मुकाबले का हिस्सा नहीं हैं। उनकी जगह सैयदा अरूब शाह को मौका मिला है।
भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक अंतरराष्ट्रीय टी20 में कुल 15 बार भिड़ंत हो चुकी है, जिसमें भारत का रिकॉर्ड चिर प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ बेहतर रहा है। भारत ने 13 बार पाकिस्तान को मात दी है, जबकि पाकिस्तान टीम को तीन बार भारतीय टीम के खिलाफ सफलता मिली है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11 –
भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, सजीवन सजना, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह। पाकिस्तान : मुनीबा अली (विकेटकीपर), गुल फिरोजा, सिदरा अमीन, निदा डार, आलिया रियाज, ओमैमा सोहेल, फातिमा सना (कप्तान), तुबा हसन, नशरा संधू, सैयदा अरूब शाह, सादिया इकबाल।