बारिश हुई तो क्या होगा?
बारिश के चलते अगर गीले मैदान में मैच तय समय पर शुरू नहीं हुआ या मैच के दौरान बारिश होती है तो अंपायर कम से कम 5-5 ओवरों का मैच कराने का प्रयास करेंगे। यह टी20 मैचों के लिए आईसीसी की प्लेइंग कंडीशंस हैं। अगर ये भी संभव नहीं हुआ तो फिर अधूरे मैच का फैसला डकवर्थ लुइस नियम से या 5 ओवरों से कम की स्थिति में रद्द किया जा सकता है।
यह भी पढ़े – ब्रेट ली ने चुनी टी20 की सर्वश्रेष्ठ टीम, भारत के 4 खिलाड़ी
युवा खिलाड़ियों के पास गोल्डन चांस
न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया के सीनियर्स को ब्रेक दिया गया है। इनमें कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल जैसे बड़े खिलाड़ी शामिल हैं। टीम इंडिया की बागडोर अब कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ ईशान किशन, शुभमन गिल, संजू सैमसन और उमरान मलिक के हाथ में है। युवा खिलाड़ियों के लिए इस अवसर को सुनहरे मौके के रूप में देखा जा रहा है।
यह भी पढ़े – न्यूजीलैंड सूर्या से खौफजदा, बोले- हम ऐसा खेलने के बारे में सपने में भी नहीं सोच सकते