scriptIND vs NED: सेमीफाइनल में जगह पक्की करने उतरेगा भारत, जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच | Patrika News
क्रिकेट

IND vs NED: सेमीफाइनल में जगह पक्की करने उतरेगा भारत, जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच

IND vs NED Live Streaming: भारत बनाम नीदरलैंड सुपर 12 मुक़ाबले का लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनलों पर अलग-अलग भाषाओं में उठा सकते हैं, जबकि इस मैच का प्रसारण फ्री में आप डीडी स्पोर्ट्स पर भी देख पाएंगे।

Oct 27, 2022 / 10:39 am

Siddharth Rai

ind_vs_ned_live_steaming.png

India vs Netherlands t20 world cup 2022 when and where to watch: टी20 वर्ल्ड कप 2022 का 23वां मुक़ाबला भारत और नीदरलैंड के बीच खेला जाएगा। यह मुक़ाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में भारतीय समयअनुसार दोपहर 12.30 से खेला जाएगा। भारतीय टीम टी20 फॉर्मेट में पहली बार नीदरलैंड का सामना करेगी। इससे पहले वह दो वनडे उसके खिलाफ खेल चुकी है। 2003 और 2011 वर्ल्ड कप में भारत ने नीदरलैंड को हराया था। भारतीय टीम अगर उसके खिलाफ सिडनी में जीत लेती है तो उसकी सेमीफाइनल की राह आसान हो जाएगी।

T20 world cup 2022 India vs Netherlands सुपर 4 मुक़ाबला कब खेला जाएगा?
भारत बनाम नीदरलैंड सुपर 12 मुक़ाबला आज दोपहर 12.30 बजे से खेला जाएगा।

T20 world cup 2022 India vs Netherlands सुपर 4 मुक़ाबला कहां खेला जाएगा?
भारत बनाम नीदरलैंड सुपर 12 मुक़ाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेला जाएगा।

T20 world cup 2022 India vs Netherlands का लाइव टेलिकास्ट कहां और कैसे देख सकते हैं?
भारत बनाम नीदरलैंड सुपर 12 मुक़ाबला का लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनलों पर अलग-अलग भाषाओं में उठा सकते हैं, जबकि भारत में इस सुपर 4 मुक़ाबलाका प्रसारण आप डीडी स्पोर्ट्स पर भी देख पाएंगे।

T20 world cup 2022 India vs Netherlands सुपर 4 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
भारत बनाम नीदरलैंड सुपर 12 मुक़ाबला की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं।

T20 world cup 2022 India vs Netherlands फ्री में कैसे देखें मैच?
डीडी फ्री डिश में इस मैच का प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर किया जा रहा है। डीडी स्पोर्ट्स चैनल के लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है। ऐसे में आप बिना कोई पैसा दिए यह मैच देख सकते हैं।

भारत बनाम नीदरलैंड सुपर 12 मुक़ाबला से जुड़ी लाइव अपडेट्स और अन्य रोचक खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट patrika.com के T20 world cup 2022 सेक्शन पर विजिट कर सकते हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।

नीदरलैंडः विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडॉड, बास डी लीड, कॉलिन एकरमैन, टॉम कूपर, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), टिम प्रिंगल, लोगान वैन बीक, रोलोफ वैन डेर मर्व, फ्रेड क्लासेन, पॉल वैन मीकेरेन।

Hindi News/ Sports / Cricket News / IND vs NED: सेमीफाइनल में जगह पक्की करने उतरेगा भारत, जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच

ट्रेंडिंग वीडियो