आयरलैंड के दौरे पर बीसीसीआई के सेलेक्टर्स अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने जा रहे हैं। बुमराह के नेतृत्व में इस टीम में रिंकू सिंह और जितेश शर्मा जैसे युवा खिलाडि़यों के लिए यह बड़ा अवसर होगा। जबकि शिवम दुबे और वॉशिंगटन सुंदर के पास लंबे समय बाद वापसी कर खुद को साबित करने का सुनहरा मौका है। टीम में तिलक वर्मा और यशस्वी जायसवाल भी हैं, जिन्होंने वेस्टइंडीज के दौरे पर अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया है।
भारत बनाम आयरलैंड टी20 सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग
भारत बनाम आयरलैंड के बीच टी20 सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में जियो सिनेमा ऐप पर आप बिलकुल फ्री देख सकते हैं। इन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग आप भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से देख पाएंगे। इससे पहले 7 बजे टॉस होगा।
ऋषभ पंत के कमबैक को लेकर बड़ा अपडेट, इस सीरीज से करेंगे टीम इंडिया में वापसी
भारत-आयरलैंड टी20 सीरीज का लाइव टेलीकास्ट
भारत और आयरलैंड के बीच 18 अगस्त से खेली जाने वाली टी20 का लाइव प्रसारण आप स्पोर्ट्स18 पर बिलकुल फ्री देख सकते हैं। इस सीरीज के तीनों मुकाबले 18, 20 और 23 अगस्त को डबलिन स्थित मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड में खेले जाएंगे।
भारत बनाम आयरलैंड टी20 सीरीज का शेड्यूल
पहला टी20 मैच – शाम 7:30 बजे (भारतीय समयानुसार) दूसरा टी20 मैच – शाम 7:30 बजे (भारतीय समयानुसार) तीसरा टी20 मैच – शाम 7:30 बजे (भारतीय समयानुसार)