दरअसल, विकेटकीपर-बल्लेबाज केएस भरत को भारतीय टेस्ट टीम में बैक टू बैक मौके मिल रहे हैं, लेकिन वह बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच की चार पारी में उन्होंने क्रमश: 41, 28, 17 और 6 रन ही बनाए हैं। ऐसे में राजकोट में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट में उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर कर युवा ध्रुव जुरेल को मौका दिया जा सकता है।
केएस भरत का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर
30 वर्षीय केएस भरत के अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट करियर की बात करें तो वह भारत के लिए अब तक कुल सात टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 12 पारी में महज 20 के बेहद साधारण से 221 रन बनाए हैं। इस दौरान केएस भरत के बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं आया है। इसी वजह से उनका प्लेइंग इलेवन से बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है।
ऑस्ट्रेलिया ने सालभर में चौथी बार तोड़ा भारत का आईसीसी खिताब जीतने सपना
ध्रुव जुरेल का क्रिकेट करियर
23 वर्षीय ध्रुव जुरेल के क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक 15 प्रथम श्रेणी मैचों की 19 पारी में 46.47 के शानदार औसत से 790 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और पांच अर्धशतक भी निकले हैं। ऋषभ पंत के बाद से भारतीय टेस्ट टीम में कई विकेटकीपर बल्लेबाजों को मौका मिल चुका है, लेकिन कोई उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट ध्रुव जुरेल को भी मौका दे सकता है।