scriptIND vs ENG: पुजारा के पचासे की बदौलत इंग्लैंड पर बढ़त 257 रनों की, तीसरा दिन रहा भारत के नाम | India vs England 5th test match day 3 scorecard cheteshwar pujara | Patrika News
क्रिकेट

IND vs ENG: पुजारा के पचासे की बदौलत इंग्लैंड पर बढ़त 257 रनों की, तीसरा दिन रहा भारत के नाम

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच का तीसरा दिन समाप्त हो गया, दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 45 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 125 रन बना लिए और बढ़त 257 रनों की कर ली है

Jul 03, 2022 / 11:53 pm

Mohit Kumar

Cheteshwar Pujara

Cheteshwar Pujara

India vs England 5th test match day 3 scorecard: तीसरे दिन चेतेश्वर पुजारा के 50 रनों की बदौलत भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में दिन का खेल खत्म होने तक 257 रनों की बढ़त बना ली है। पहली पारी के आधार पर भारत को 132 रनों की बढ़त मिली थी। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक चेतेश्वर पुजारा 50 और ऋषभ पंत 30 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है
तीसरा दिन रहा भारत के नाम

भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट मैच का तीसरा दिन भारत के नाम रहा। इंग्लैंड ने आज 84 रनों पर 5 विकेट से आगे खेलना शुरू किया और जॉनी बेयरस्टो 106 रनों की बाबजूद इंग्लैंड 284 रनों पर ढेर हो गई। बेयरस्टो के अलावा इंग्लैंड का कोई बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना सके, हालांकि सैम बिलिंग्स ने 36 रन बनाकर उनका साथ जरूर दिया। पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड भारत से 132 रनों से पिछड़ गई।

यह भी पढ़ें – IND vs ENG: Jonny Bairstow ने भारत के खिलाफ जड़ा तूफानी शतक, बनाए कई महत्वपूर्ण रिकॉर्ड्स

इंग्लैंड को 284 रनों पर ऑल आउट करने के बाद भारतीय टीम ने तीसरे दिन 3 विकेट खोकर 125 रन बना लिए हैं और अपनी बढ़त को 257 रनों की कर दी। भारत की तरफ से शुभमन गिल ने आज फिर निराश किया, वह 4 रन बनाकर जेम्स एंडरसन का शिकार बने। इसके अलावा हनुमा विहारी 11 और विराट कोहली 20 रन बनाकर आउट हुए। दिन का खेल समाप्त होने तक चेतेश्वर पुजारा 50 और ऋषभ पंत 30 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। इंग्लैंड की तरफ से अभी तक जेम्स एंडरसन स्टुअर्ट ब्रॉड और बेन स्टोक्स को एक-एक विकेट मिला।

यह भी पढ़ें – IND vs ENG: वाह बुमराह वाह, Ben Stokes का ऐसा पकड़ा कैच, हर जगह हो रही तारीफ देखें वीडियो

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs ENG: पुजारा के पचासे की बदौलत इंग्लैंड पर बढ़त 257 रनों की, तीसरा दिन रहा भारत के नाम

ट्रेंडिंग वीडियो