scriptInd vs Eng: अहमदाबाद में कल से टी20 की जंग, ये 6 धुरंधर बल्लेबाज अंग्रेजों की बखिया उधेड़ने को है बेताब | India vs England, 1st T20I: Probable India 11 for Ahmedabad match | Patrika News
क्रिकेट

Ind vs Eng: अहमदाबाद में कल से टी20 की जंग, ये 6 धुरंधर बल्लेबाज अंग्रेजों की बखिया उधेड़ने को है बेताब

-टीम इंडिया के ये धुरंधर देंगे अंग्रेजों को टी20 सीरीज में कड़ी टक्कर।-टीम इंडिया ने इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में 3-1 से दी थी मात।-अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा पहला टी20 मैच।-भारत और इंग्लैंड के बीच 12 मार्च से 20 मार्च के बीच खेली जाएगी टी20 सीरीज।
 

Mar 11, 2021 / 05:09 pm

भूप सिंह

team_india.png

नई दिल्ली। टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच कल यानी शुक्रवार से टी20 मैचों का घमासान होने जा रहा है। 12 मार्च से 20 मार्च के बीच भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में 3-1 से करारी मात दी थी। अब टीम इंडिया का मकसद है टी20 सीरीज जीतना। आइए एक नजर डालते टी20 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलवेन पर।

यह खबर भी पढ़े : Video वायरल: कीरोन पोलार्ड ने सुपरमैन की तरह पकड़ा अद्भुत कैच, देखकर रह गए सभी हैरान

रोहित शर्मा (Rohit Sharma)
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में रोहित शर्मा का बल्ला आग उगलने के लिए तैयार है। हाल ही खत्म हुई टेस्ट सीरीज में रोहित के बल्ले से 345 रन निकले थे। लेकिन टी20, टेस्ट से बिल्कुल अलग फॉर्मेट है तो रोहित को अपने नाम हिटमैन के मुताबिक, चौके और छक्कों की बारिश करनी होगी। फिलहाल वह शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।

यह खबर भी पढ़े : मां बनने के बाद इन महिला खिलाड़ियों ने की जोरदार वापसी,रचा नया इतिहास

शिखर धवन (Shikhar Dhawan)
पहले टी20 मैच में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग पार्टनशिप करने के लिए शिखर धवन बिल्कुल तैयार है। शिखर को टी20 में तेजी से रन बनाने के लिए पहचाना जाता है। उन्हें अपने नाम गब्बर सिंह के अनुसार इंग्लैंड के गेंदबाजों के खिलाफ चौके और छक्के लगाकर अपनी धाक जमानी होगी।

विराट कोहली (Virat kohli)
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली टी20 सीरीज में नंबर पर तीन पर बैटिंग कर सकते हैं। भले ही कोहली का बल्ला टेस्ट सीरीज में खामोश रहा था, लेकिन वह टी20 में अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं।

यह खबर भी पढ़े : 5 युवा खिलाड़ी जिन्होंने चयनकर्ताओं को किया चैलेंज, जल्द पहन सकते हैं टीम इंडिया की जर्सी

केएल राहुल (KL Rahul)
केएल राहुल 4 नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं। ऐसे में श्रेयस अय्यर को टीम से बाहर बैठना पड़ सकता हैं।

ऋषभ पंत (Rishabh Pant)
टेस्ट सीरीज में शानदार बैटिंग ओर कीपिंग में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऋषभ पंत नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पंत ने चौथे टेस्ट में शतक जड़ा था जिसकी वजह से उनका मनोबल उच्च लेवल पर है। लेकिन अब पंत के पास टी20 सीरीज में बल्ले से कमाल दिखाकर खुद को साबित करने का मौका है।

यह खबर भी पढ़े : विजय हजारे ट्रॉफी 2021: दिल्ली को हराकर सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश, बल्ले से चमके उपेन्द्र यादव

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)
हार्दिक पांड्या नंबर 6 और ऑलराउंडर का रोल निभाने के लिए तैयार हैं। इंग्लैंड के खिलाफ हार्दिक पांड्या टेस्ट टीम में शामिल थे, लेकिन वह एक मैच में भी नहीं खेले थे।

इसके अलावा भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, इशान किशन, यजुवेन्द्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, अक्सर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, टी. नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर को मौका मिल सकता है।

Hindi News / Sports / Cricket News / Ind vs Eng: अहमदाबाद में कल से टी20 की जंग, ये 6 धुरंधर बल्लेबाज अंग्रेजों की बखिया उधेड़ने को है बेताब

ट्रेंडिंग वीडियो