रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह लगभग पिछले ढाई साल से एक साथ क्रिकेट नहीं खेल सके हैं। बीच में तो कोविड ने प्रभाव दिखाया लेकिन पिछले 2 सालों में भारतीय टीम ने मात्र 6 वनडे मुकाबले ही खेले हैं। इस हिसाब से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि बीसीसीआई वनडे को लेकर ज्यादा गंभीर नहीं है। वह T20 वर्ल्ड कप और आईपीएल जैसे टूर्नामेंट को लेकर काफी ज्यादा व्यस्त है।
साथ ही इस साल T20 वर्ल्ड कप भी होना है इस वजह से टीम इंडिया T20 पर ज्यादा ध्यान देने पर लगी हुई है। वहीं आखिरी बार ये तीनों खिलाड़ी 19 जनवरी 2020 को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक साथ खेले थे। उसके बाद से यह तीनों खिलाड़ी एक साथ नहीं खेले हैं लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में, यह तीनों खिलाड़ी भारतीय टीम की रणनीति का मुख्य हिस्सा होंगे। अगर इनके प्रदर्शन में सुधार हुआ तो भारतीय टीम जरूर इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज करेगी।
India ODI Squad Against England 2022: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह , प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।