इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपनी प्लेइंग 11 में एक बदलाव कर सकता है। वे लंबे समय से फ्लॉप चल रहे शिवम दुबे को बाहर कर संजू सैमसन को मौका दे सकते हैं। दुबे का बल्ला सिर्फ स्पिन गेंदबाजी के सामने चलता है। उन्हें डेथ ओवरों में लंबे शॉट्स लगाने के लिए टीम में रखा गया था लेकिन अभी तक वह अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरे हैं। वहीं सैमसन स्पिन और पेस दोनों अच्छी तरह से खेलते हैं।
दोनों देशों के बीच अबतक 13 टी20 मुक़ाबले खेले गए हैं। जिसमें से 12 भारत ने जीते हैं और मात्र एक मुक़ाबला बांग्लादेश ने अपने नाम किया है। वहीं टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमें चार बार भिड़ीं हैं और चारों बार भारत ने बांग्लादेश को पटखनी दी है।
बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने अभी तक निराश किया है और उसे उम्मीदें बनाए रखने के लिए हर हालत में जीत दर्ज करनी होगी। बांग्लादेश के बल्लेबाजों के सामने चुनौती जसप्रीत बुमराह का सामना करने की है जो अब तक बेहतरीन फॉर्म में हैं और उनका इकोनॉमी रेट 3.46 रही है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 –
भारतः विराट कोहली, रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे/ संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।
बांग्लादेशः नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), तंजिद हसन, तौहीद ह्रदोय, जाकिर अली, शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह, लिटन दास (विकेटकीपर), तंजिम हसन साकिब, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान।