scriptIND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया जीती तो टूटेगा 92 साल का रिकॉर्ड, कोहली छू सकते हैं ये तीन बड़े कीर्तिमान | India Vs Bangladesh Head to Head Test Records head to head virat kohli milestones | Patrika News
क्रिकेट

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया जीती तो टूटेगा 92 साल का रिकॉर्ड, कोहली छू सकते हैं ये तीन बड़े कीर्तिमान

भारतीय टीम ने अभी तक कुल 579 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें से टीम इंडिया ने 178 जीते और इतने ही हारे हैं जबकि 222 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। वहीं, एक टेस्ट मैच टाई रहा है। ऐसे में बांग्लादेश को हराने के साथ ही भारतीय टीम की टेस्ट जीत 179 हो जाएगी, जो एक नया रिकॉर्ड होगा।

नई दिल्लीSep 14, 2024 / 12:15 pm

Siddharth Rai

India vs Bangladesh Test Series: कप्तान रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय टीम जब 19 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मुकाबला खेलने के लिए उतरेगी तो उसके पास एक अनोखा रेकॉर्ड बनाने का मौका होगा। टीम इंडिया यदि बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल करने में सफल रही तो 92 साल के टेस्ट इतिहास में पहली बार ऐसा होगा, जब भारतीय टीम केे मैचों की जीतने की संख्या हार से ज्यादा होगी।

टेस्ट की चौथी सबसे कामयाब टीम बनने का मौका

दरअसल, भारतीय टीम ने अभी तक कुल 579 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें से टीम इंडिया ने 178 जीते और इतने ही हारे हैं जबकि 222 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। वहीं, एक टेस्ट मैच टाई रहा है। ऐसे में बांग्लादेश को हराने के साथ ही भारतीय टीम की टेस्ट जीत 179 हो जाएगी, जो एक नया रिकॉर्ड होगा। 414 जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया पहले, 397 जीत के साथ इंग्लैंड दूसरे और 183 जीत के साथ वेस्टइंडीज तीसरे नंबर पर है।

1932 में खेला था पहला टेस्ट

भारतीय टीम ने अपना पहला टेस्ट मैच 92 साल पहले 1932 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉड्र्स में खेला था। 25 से 28 जून तक खेले गए इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम सीके नायडू की कप्तानी में खेलने उतरी थी। इस मैच में भारतीय टीम को 158 रन से हार झेलनी पड़ी थी।
घर में दबदबा :
289 : टेस्ट घर में खेले, 118 जीते, 55 ड्रॉ, 01 टाई
288 : टेस्ट विदेश में खेले, 60 जीते, 121 हारे, 107 ड्रॉ
02 : टेस्ट तटस्थ स्थल (इंग्लैंड) पर खेल और दोनों हारे

पहली जीत के लिए किया 20 साल इंतजार

टेस्ट देब्यू करने के बाद भारतीय टीम को पहली जीत हासिल करने के लिए 20 साल तक इंतजार करना पड़ा। दिलचस्प है कि यह जीत भारत को चेन्नई में ही मिली थी। कप्तान विजय हजारे की अगुआई में भारत ने फरवरी 1952 में इंग्लैंड को चेन्नई टेस्ट में एक पारी और आठ रन से हराया था।
भारतीय टीम का टेस्ट रेकॉर्ड :
टेस्ट : 579
जीते: 178
हारे : 178
ड्रॉ : 222
टाई : 0

पाकिस्तान से ज्यादा बार बांग्लादेश को हराने का मौका

भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 13 में से 11 टेस्ट जीते हैं, जबकि 2 मुकाबले ड्रॉर रहे हैं। अगर भारत यह सीरीज 2-0 से जीत जाता है तो उनके पास बांग्लादेश पर दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान से ज्यादा टेस्ट जीतने का मौका है। दोनों देशों ने बांग्लादेश को 12-12 टेस्ट हराए हैं। श्रीलंका सबसे ज्यादा 20 टेस्ट बांग्लादेश को हरा चुका है। वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड 14-14 जीत के साथ दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं।

विराट छू सकते हैं ये बड़ा कीर्तिमान

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली 9,000 टेस्ट रन के करीब हैं। उन्होंने अबतक 113 टेस्ट में49.15 की औसत से 8,848 रन बनाए हैं। वह बांग्लादेश के खिलाफ 152 रन बनाकर 9,000 रन का आंकड़ा पार कर सकते हैं। वह ऐसा करने वाले चौथे ही भारतीय होंगे, उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर ऐसा कर चुके हैं।
India test record

ब्रैडमैन को पीछे छोड़ सकते हैं कोहली

विराट कोहली ने अबतक 113 टेस्ट मैचों में 29 शतक लगाए हैं। वह बांग्लादेश के खिलाफ एक भी शतक लगाते हैं तो ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सर डोनाल्ड ब्रैडमैन को पीछे छोड़ देंगे। ब्रैडमैन के नाम 52 टेस्ट मैचों में 29 शतक हैं। भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में कोहली चौथे नंबर पर हैं। सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर ने उनसे ज्यादा शतक लगाए हैं।

27 हजार अंतरराष्ट्रीय रन के करीब कोहली

विराट कोहली इस टेस्ट सीरीज में एक और बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर सकते हैं। टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट मिलाकर कोहली ने अबतक 533 मैचों में 26,942 रन बनाए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ महज 58 रन बनाते ही वह 27 हजार अंतरराष्ट्रीय रन कर लेंगे। वे ऐसा करने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ बन जाएंगे। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, श्रीलंका के कुमार संगकारा और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग ऐसा कर चुके हैं।

Hindi News/ Sports / Cricket News / IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया जीती तो टूटेगा 92 साल का रिकॉर्ड, कोहली छू सकते हैं ये तीन बड़े कीर्तिमान

ट्रेंडिंग वीडियो