scriptIND vs BAN: आकाश दीप ने बरपाया कहर, लंच तक बांग्लादेश ने 26 रन पर खोये 3 विकेट | India vs Bangladesh, 1st Innings, Day 2 Lunch Live Score akash deep took 2 wickets | Patrika News
क्रिकेट

IND vs BAN: आकाश दीप ने बरपाया कहर, लंच तक बांग्लादेश ने 26 रन पर खोये 3 विकेट

IND vs BAN: दूसरे दिन लंच तक बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में नौ ओवर में तीन विकेट गंवाकर 26 रन बना लिए हैं। बांग्लादेशी गेंदबाजों पर तेज गेंदबाज आकाश दीप कहर बन के टूटे और बैक टू बैक दो विकेट लेकर टीम को बैकफुट पर डाल दिया।

नई दिल्लीSep 20, 2024 / 12:03 pm

Siddharth Rai

India vs Bangladesh, 1st Innings, Day 2: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के दूसरे दिन का लांच हो गया है। भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप की कहर बरपाती गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई है और मात्र 26 रन पर तीन विकेट गवां दिये हैं।
भारत की पहली पारी 376 रन पर समाप्त होने के बाद बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। जसप्रीत बुमराह ने पहले ही ओवर में शदमान इस्लाम को क्लीन बोल्ड कर झटका दिया था। वह दो रन बना सके थे। इसके बाद आकाश दीप ने पारी के नौवें ओवर यानी लंच से ठीक पहले लगातार दो गेंद पर दो विकेट चटका कर बांग्लादेश को बैकफुट पर धकेल दिया।
आकाश ने नौवें ओवर की पहली गेंद पर जाकिर हसन को आउट किया। वहीं दूसरी गेंद पर मोमिनुल हक को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेजा। जाकिर ने तीन रन बनाए, जबकि मोमिनुल खाता भी नहीं खोल सके। फिलहाल कप्तान नजमुल हुसैन शांतो 15 रन और मुशफिकुर रहीम चार रन बनाकर क्रीज पर हैं।
इससे पहले भारतीय टीम की पहली पारी 376 रन पर समाप्त हो गई है। भारत ने पहले दिन का खेल छह विकेट पर 339 रन खत्म किया था। जडेजा 66 और अश्विन 102 रन बनाकर नाबाद थे। लेकिन दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाज पारी को आगे नहीं बढ़ा पाये और मात्र 37 जोड़कर पूरी टीम ऑलआउट हो गई। दूसरे दिन बंगालदेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद भारतीय निचले क्रम पर कहर बनकर टूट पड़े।
भारत को दूसरे दिन का पहला झटका रवींद्र जडेजा के रूप में लगा। उन्हें तस्कीन अहमद ने विकेटकीपर लिटन दास के हाथों कैच कराया। जडेजा ने 86 रन बनाए। उन्होंने अश्विन के साथ सातवें विकेट के लिए 199 रन की साझेदारी की। इसके बाद तस्कीन ने आकाश दीप को आउट किया। आकाश ने 17 रन बनाए और अश्विन के साथ आठवें विकेट के लिए 24 रन की साझेदारी निभाई। फिर तस्कीन ने अश्विन को शांतो के हाथों कैच कराया। उन्होंने 113 रन बनाए। यह उनका टेस्ट में छठा शतक रहा।
बुमराह सात रन बनाकर हसन महमूद के शिकार बने। हसन ने गुरुवार को चार विकेट लिए थे और बुमराह के विकेट के साथ उन्होंने फाइव विकेट हॉल पूरा किया। उन्होंने लगातार दो टेस्ट में दो फाइव विकेट हॉल लिए हैं। वह भारत में भारत के खिलाफ टेस्ट में फाइव विकेट हॉल लेने वाले बांग्लादेश के पहले गेंदबाज हैं। इसके अलावा तस्कीन ने तीन विकेट झटके। नाहिद राणा और मेहदी हसन मिराज को एक-एक विकेट मिला।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs BAN: आकाश दीप ने बरपाया कहर, लंच तक बांग्लादेश ने 26 रन पर खोये 3 विकेट

ट्रेंडिंग वीडियो