scriptIND vs AUS: टीम इंडिया पर भड़के रवि शास्त्री, बोले- ओवर कॉन्फिडेंस के चलते इंदौर टेस्ट में मिली हार | India vs Australia Ravi Shastri got angry at rohit sharma and team says lost Indore test due to overconfidence | Patrika News
क्रिकेट

IND vs AUS: टीम इंडिया पर भड़के रवि शास्त्री, बोले- ओवर कॉन्फिडेंस के चलते इंदौर टेस्ट में मिली हार

IND vs AUS: शास्त्री ने कहा कि यह हार अति आत्मविश्वास के कारण आई है। टेस्ट के पहले दिन, भारत ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए चुने जाने के बाद पहले सत्र में सात विकेट खो दिए थे। मैथ्यू कुहनमैन ने अपना पहला पांच विकेट लेने के लिए शानदार गेंदबाजी की, जिससे भारत पहली पारी में 109 रन पर ढेर हो गया।

Mar 03, 2023 / 03:55 pm

Siddharth Rai

ravi.png

India vs Australia 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बार्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुक़ाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से हरा वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फ़ाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस हार के बाद भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा की टीम की आलोचना की है।

शास्त्री ने कहा कि यह हार अति आत्मविश्वास के कारण आई है। टेस्ट के पहले दिन, भारत ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए चुने जाने के बाद पहले सत्र में सात विकेट खो दिए थे। मैथ्यू कुहनमैन ने अपना पहला पांच विकेट लेने के लिए शानदार गेंदबाजी की, जिससे भारत पहली पारी में 109 रन पर ढेर हो गया।

ऑस्ट्रेलिया द्वारा 88 रन की बढ़त लेने के बाद, भारत दूसरी पारी में 163 रन पर सिमट गया। शीर्ष क्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के 59 रन को छोड़कर, कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया। दूसरी पारी में नाथन लियोन ने आठ विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को 76 रन का लक्ष्य दिलाया, जिसे उन्होंने शुक्रवार को 18.5 ओवर में हासिल कर लिया।

उन्होंने कहा, यह हार अति आत्मविश्वास के कारण आई है, जहां आप चीजों को हल्के में लेते हैं। आप मौके छोड़ देते हैं। इस कारण मैच में आप पीछे हो गए। मुझे लगता है कि यह इन सभी चीजों का एक संयोजन था जब आप वास्तव में अपना दिमाग लगाते हैं तो देखेंगे कि पहली पारी से ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर दबाव बनाकर रखा।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने सोचा कि भारतीय टीम के खिलाड़ी अपने स्थान के लिए खेल रहे थे। टीम में बदलाव के कारण केएल राहुल बाहर हो गए। उनमें से कुछ चीजें थोड़ी अस्थिर करने वाली हो सकती हैं। हेडन ने सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड की भी सराहना की, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 76 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद 49 रन बनाए।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS: टीम इंडिया पर भड़के रवि शास्त्री, बोले- ओवर कॉन्फिडेंस के चलते इंदौर टेस्ट में मिली हार

ट्रेंडिंग वीडियो