scriptIndia vs Australia 4th Test : ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 369, टीम इंडिया को लगा पहला झटका शुभमन गिल आउट | India vs Australia 4th Test at Brisbane : Shubman falls early as visit | Patrika News
क्रिकेट

India vs Australia 4th Test : ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 369, टीम इंडिया को लगा पहला झटका शुभमन गिल आउट

-ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम पहली पारी में 369 रन बनाकर ऑलआउट हुई। भारत की और से शार्दुल ठाकुर, वॉशिगटन सुंदर और टी नटराजन ने चटकाए 3-3 विकेट।-मार्नस लाबुशेन चौथे टेस्ट में भारत के खिलाफ जड़ा शतक। 204 गेंदों में खेली 108 रनों की शानदार पारी।-भारत की और से रोहित शर्मा और शुभमन गिल पारी की शुरुआत करने क्रीज पर उतरे। शुभमन ने जड़ा भारतीय पारी का पहला चौका।

Jan 16, 2021 / 09:17 am

भूप सिंह

rohit_sharma.jpg

 

नई दिल्ली। ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया और भारत (india vs australia) के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी मैच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 115.2 ओवर में 369 रन का स्कोर बनाया है। ऑस्ट्रेलिया की और पहली पारी में मार्नस लाबुशेन ने सबसे ज्यादा 108 रनों की पारी खेली। टिम पेन ने 50ए कैमरन ग्रीन ने 47ए मैथ्यू वेड ने 45 और स्टीव स्मिथ ने 36 रन बनाए। नाथन लियोन ने 24ए मिशेल स्टार्क ने नाबाद 20 और जोश हेजलवुड ने 11 रनों का योगदान दिया। भारत की और से टी. नटराजन, वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट चटकाए।

Brisbane Test : ऑस्ट्रेलिया की टीम 369 रन पर ऑलआउट, सुंदर और नटराजन ने चटकाए 3-3 विकेट

रोहित और चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर
ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में बनाए गए 369 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल पारी की शुरुआत करने क्रीज पर उतरे। दोनों ही बल्लेबाज अपनी टीम को मजबूती दिलाने के लिए डटकर बल्लेबाजी करने मूड में नजर आ रहे हैं। लेकिन इसी बीच शुभमन गिल 15 गेंद में 7 बनाकर चलते बने। शुभमन के आउट होने के बाद चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा का साथ देने क्रीज पर उतरे हैं।

ब्रिस्बेन टेस्ट : अनुभवहीन भारतीय गेंदबाजों के सामने ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में, पहले दिन बनाए 274 रन

मैच के दूसरे दिन भारत ने पांच विकेट चटकाए। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट पर 274 रन बनाए थे। टिम पेन और कैमरन ग्रीन नाबाद थे। दूसरे दिन शार्दुल ने सबसे पहले टिम पेन को आउट किया। इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर ने कैमरन ग्रीन को चलता किया। शार्दुल ने पैट कमिंस और सुंदर ने लियोन को पवेलियन का रास्ता दिखाया। नटराजन ने हेजलवुड को आउट कर ऑस्ट्रेलिया की पारी को समेट दिया।

Hindi News / Sports / Cricket News / India vs Australia 4th Test : ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 369, टीम इंडिया को लगा पहला झटका शुभमन गिल आउट

ट्रेंडिंग वीडियो