दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरुआत
वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन स्टंप्स तक 12 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उष्मान ख्वाजा 3 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए थे। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी जहां खाता भी नहीं खोल सके, वहीं कप्तान पैट कमिंस 2 रन और मार्नस लाबुसेन 3 रन बनाकर आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया को अभी भी जीत के लिए 522 रन की दरकार है।विराट कोहली ने डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ा
भारत तीसरे दिन 172/0 के स्कोर से आगे खेलने उतरी। शनिवार के नाबाद रहे सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने पारी को आगे बढ़ाया। केएल राहुल तीसरे दिन अपने स्कोर में महज 15 रन ही जोड़ सके। वह 77 रन बनाकर आउट हुए। केएल राहुल के बाद बल्लेबाजी के लिए देवदत्त पेडिकल ने यशस्वी के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 74 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। देवदत्त पेडिकल 25 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद यशस्वी जायवाल ने विराट कोहली के साथ पारी को आगे बढ़ाया। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी हुई। पढ़े: IND VS AUS: विराट कोहली ने जड़ा शतक, ऐसा करने वाले भारत के बने पहले क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल 297 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौके और 3 छक्के संग 161 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद विराट कोहली ने एक छोर संभालते हुए ऋषभ पंत संग चौथे विकेट के लिए 7 रन, 5वें विकेट के लिए ध्रुव जुरेल संग 1 रन, वाशिंगटन सुंदर के साथ छठे विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी की। विराट कोहली ने 7वें विकेट के तौर पर नीतीश कुमार रेड्डी संग 54 गेंद में नाबाद 77 रन की साझेदारी की।
विराट कोहली ने 143 गेंदों का सामना किया और 8 चौके और 2 छक्के की मदद से शतक पूरा किया और नाबाद लौटे। यह विराट कोहली के करियर का 30वां टेस्ट शतक है। वह सर्वाधिक टेस्ट शतक के मामले में अब ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन से आगे निकल गए हैं। डॉन ब्रैडमैन के नाम 29 टेस्ट शतक हैं। वहीं नीतीश कुमार रेड्डी 38 रन बनाकर नाबाद रहे।