scriptIndia vs Australia 1st T20: 3 गेंदबाज जो कल ऑस्ट्रेलिया को हराने में टीम इंडिया की मदद करेंगे | India vs Australia 1st T20 3 bowlers help india to defeat Australia in tomorrow match | Patrika News
क्रिकेट

India vs Australia 1st T20: 3 गेंदबाज जो कल ऑस्ट्रेलिया को हराने में टीम इंडिया की मदद करेंगे

Australia Tour of India: 20 सितंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज की शुरुआत हो रही है। कल दोनों टीमों के बीच पहला T20 मुकाबला मोहाली में खेला जाएगा। इस मैच में तीन भारतीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया को कड़ी चुनौती पेश करते हुए नजर आएंगे

Sep 19, 2022 / 05:47 pm

Mohit Kumar

bhuvneshwar_kumar_t20.jpg

Bhuvaneshwar Kumar

India vs Australia 1st T20: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम इस समय तीन मैचों के T20 सीरीज के लिए भारत के दौरे पर है। इस दौरे की शुरुआत कल होने वाले पहले टी-20 मुकाबले से होगी, दोनों टीमों के बीच पहला T20 मुकाबला कल पीसीए स्टेडियम मोहाली में शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। इस मैच से पहले दोनों ही टीमें मोहाली पहुंच चुकी हैं और प्रैक्टिस कर अपनी-अपनी तैयारी कर रही हैं। लेकिन कल होने वाले मुकाबले में टीम इंडिया के यह तीन गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के सामने कड़ी चुनौती पेश करते हुए नजर आएंगे और ऑस्ट्रेलिया को हराने में टीम इंडिया की मदद कर सकते हैं, तो कौन है यह खिलाड़ी आइए आपको बताते हैं
1) Yuzvendra Chahal:

कल ऑस्ट्रेलिया को हराने में यूज़वेंद्र चहल टीम इंडिया की काफी मदद कर सकते हैं। एशिया कप 2022 में चहल ने अपने वेरिएशन से विरोधी बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था। हालांकि उन्हें चार मैच खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने 4 विकेट ही निकाले, लेकिन उन्होंने विकेट ऐसे समय पर निकाले जब टीम इंडिया को सबसे ज्यादा जरूरत थी। इसलिए चहल कल ऑस्ट्रेलिया के सामने टीम इंडिया के तुरुप के इक्के साबित हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें

मोहाली के PCA स्टेडियम में विराट कोहली के प्रदर्शन पर एक नजर



yuzvendra_chahal_odi.jpg

2) Bhuvaneshwar Kumar:

टीम इंडिया की स्विंग के राजकुमार कहे जाने वाले भुवनेश्वर कुमार कल टीम इंडिया को जिताने में और ऑस्ट्रेलिया को हराने में काफी बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। एशिया कप 2022 में भुवनेश्वर कुमार ने अपने लहराती गेंदों से काफी बल्लेबाजों को परेशान किया था और उन्होंने 5 मैचों में 11 विकेट निकालकर सबसे ज्यादा विकेट झटके थे, साथ ही उनकी इकोनॉमी 10.45 की रही।

यह भी पढ़ें

मोहम्मद शमी अब भी खेल सकते हैं T20 वर्ल्ड कप, जानें कैसे

bhuvneshwar_kumar_t20.jpg

3) Jasprit bumrah:

चोट से वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह कल ऑस्ट्रेलिया को हराने में टीम इंडिया की बड़ी मदद कर सकते हैं। यॉर्कर गेंदबाजी के लिए मशहूर जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी को कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सकता और कल वह कंगारुओं के खिलाफ टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी के एक अहम खिलाड़ी होंगे। वहीं T20 में बुमराह ने अभी तक 58 मुकाबलों में 69 विकेट लिए हैं इस दौरान उनकी इकोनामिक 6.46 की रही है।
jasprit_bumrah_odi.jpg
https://youtu.be/6AafwGBsajE

Hindi News / Sports / Cricket News / India vs Australia 1st T20: 3 गेंदबाज जो कल ऑस्ट्रेलिया को हराने में टीम इंडिया की मदद करेंगे

ट्रेंडिंग वीडियो