सुनील गावस्कर ने सरफराज खान को एक बार फिर टीम इंडिया में नहीं चुनने पर कहा है कि अगर आईपीएल के आधार पर भारतीय टेस्ट टीम को सिलेक्ट करना तो रणजी ट्रॉफी खेलना बंद कर देंं। गावस्कर ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा कि सरफराज खान ने पिछले तीन घरेलू सीजन में करीब 100 के औसत से रन बनाए। आखिर वह चुने जाने के लिए और क्या करे?
सिलेक्टर्स पर निकाला गुस्सा
सुनील गावस्कर ने कहा कि सरफराज खान को बताएं कि उसके प्रदर्शन पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। अन्यथा वह रणजी ट्रॉफी खेलना बंद कर दें। उन्हें साफ कहें कि उनके रणजी खेलने का कोई फायदा नहीं। गावस्कर ने कुछ खिलाडि़यों के चयन पर सवाल उठाते हुए कहा कि आप सिर्फ इंडियन प्रीमियर लीग में खेलते हैं और आप यह सोचते हैं कि रेड बॉल क्रिकेट के लिए अच्छे हैं।
भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी के निधन से शोक में डूबा खेल जगत
बोले- सीनियर को देते थोड़ा और आराम
गावस्कर ने कहा कि वर्ल्ड कप को देखते हुए सीनियर खिलाड़ियों को थोड़ा और आराम देना चाहिए था। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया 1 या 2 जुलाई से वॉर्मअप मैच खेलेगी। ऐसे में सीनियर्स को बमुश्किल 20 दिन का अवकाश ही मिला। उन्हें कम से कम 40 दिन का आराम देना चाहिए था, ताकि वह तरोताजा होकर नए सीजन की शुरुआत करते।
सरफराज खान घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन
बता दें कि सरफराज खान ने अभी तक 37 फर्स्ट क्लास मैचों में 79.65 के औसत से 3505 रन बनाए हैं। अब तक उनके बल्ले से 13 शतक और 9 अर्धशतक निकले हैं। सरफराज खान का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 301 रन है। वहीं, 26 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 39.08 की औसत से 469 रन बनाए हैं।