क्रिकेट

Champions Trophy 2025 की टीम में क्यों नहीं चुना गया यह तेज गेंदबाज, रोहित शर्मा ने बताई वजह

Indian Squad For CT25: 19 फरवरी से शुरू होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए रोहित शर्मा और अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय दल का ऐलान किया।

नई दिल्लीJan 18, 2025 / 04:02 pm

Vivek Kumar Singh

Indian Squad For CT25: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम की कमान एक बार फिर रोहित शर्मा को सौंपी गई है। युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है। टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म से गुजर रहे रोहित शर्मा की कप्तानी हाल-फिलहाल में आलोचना के केंद्र में थी। इसके अलावा विराट कोहली की फॉर्म भी चिंता का विषय रही है। हालांकि, बीसीसीआई ने बड़े आईसीसी टूर्नामेंट के लिए इन सीनियर खिलाड़ियों के अनुभव पर एक बार फिर से भरोसा जताया है। रोहित की कप्तानी में भारत ने साल 2024 में टी20 विश्व कप जीता था। टीम में विराट कोहली भी थे। दोनों दिग्गजों ने विश्व कप जीतने के बाद टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से विदाई की घोषणा कर दी थी।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली के अलावा श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल जैसे टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को भी लिया गया है। वहीं ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पंड्या की स्वाभाविक वापसी हुई है। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी टीम का हिस्सा हैं। बाएं हाथ के ऑलराउंडर अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा भी टीम का हिस्सा हैं। इसके साथ ही वाशिंगटन सुंदर भी एक और ऑलराउंडर के तौर पर टीम में शामिल हैं।
गेंदबाजी विभाग की बात करें तो अक्षर, सुंदर, जडेजा के अलावा कुलदीप यादव स्पिन विभाग का मोर्चा संभालेंगे। पेस अटैक की अगुवाई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शानदार गेंदबाजी करने वाले स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह करेंगे। इसके साथ ही अनुभवी मोहम्मद शमी की लंबे समय बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी हुई है। शमी-बुमराह की जोड़ी के अलावा अर्शदीप सिंह भी तेज गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे। इस टीम में सिराज का नाम नहीं है।
सिराज के टीम में न शामिल होने पर रोहित शर्मा ने समझाते हुए बताया कि “हमें अनुभवी गेंदबाजों की टीम के साथ जाना था। तीन ही तेज गेंदबाजों को चुनना था। मैं ये नहीं कह रहा कि सिराज के पास अनुभव नहीं है। उन्होंने कई बेहतरीन ओवर डाले हैं और शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन बुमराह की फिटनेस को लेकर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। ऐसे में हमें ऐसे गेंदबाजी की जरूरत थी, जो नई बॉल से गेंद डाले सके। हमारे पास ऑप्शन नहीं थे
अर्शदीप नई गेंद से अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं और प्रभावशाली रहे हैं।”

Champions Trophy 2025 के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल और रवींद्र जडेजा।
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम का ऐलान, 752 की औसत ने रन बनाने वाले बल्लेबाज पर चर्चा भी नहीं

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / Champions Trophy 2025 की टीम में क्यों नहीं चुना गया यह तेज गेंदबाज, रोहित शर्मा ने बताई वजह

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.