scriptIND vs WI: विंडीज को 200 रन से रौंदकर भारत ने दर्ज की दूसरी सबसे बड़ी जीत, लगातार 13वीं सीरीज में हराया | India registered second biggest win by crushing West Indies by 200 runs | Patrika News
क्रिकेट

IND vs WI: विंडीज को 200 रन से रौंदकर भारत ने दर्ज की दूसरी सबसे बड़ी जीत, लगातार 13वीं सीरीज में हराया

India vs West Indies 3rd ODI: हार्दिक पंड्या की कप्तानी में भारतीय टीम ने वेस्‍टइंडीज को तीसरे और आखिरी वनडे में 200 रनों से हराकर सीरीज 2-1 से जीत ली है। टीम इंडिया ने विंडीज को लगातार 13वीं वनडे सीरीज में हराया है। रनों के लिहाज से भारत की कैरेबियाई टीम के खिलाफ यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है।

Aug 02, 2023 / 09:18 am

lokesh verma

ind-vs-wi.jpg

विंडीज को 200 रन से रौंदकर भारत ने दर्ज दूसरी सबसे बड़ी जीत, लगातार 13वीं सीरीज में हराया।

India vs West Indies 3rd ODI: हार्दिक पंड्या की कप्तानी में भारतीय टीम ने वेस्‍टइंडीज को तीसरे और आखिरी वनडे में 200 रनों से हराकर सीरीज 2-1 से जीत ली है। भारत ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए वेस्‍टइंडी के सामने 352 रन का विशाल लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में विंडीज टीम 151 रन ही बना सकी। टीम इंडिया ने विंडीज को लगातार 13वीं वनडे सीरीज में हराया है। रनों के लिहाज से भारत की कैरेबियाई टीम के खिलाफ यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले भारत ने 2018 में वेस्‍टइंडीज को 224 रन से हराया था। भारत की ओर से जहां शुभमन गिल, ईशान किशन, संजू सैमसन और हार्दिक पांड्या ने अर्धशतक लगाए हैं तो शार्दुल ठाकुर ने 4 और मुकेश कुमार ने 3 विकेट चटकाए हैं।

भारत के 352 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी वेस्‍टइंडीज की टीम शुुरुआत बेहद खराब रही महज एक रन के स्‍कोर पर ही उसको पहला झटका लगा। इसके बाद छोटे-छोट अंतराल पर विकेट गिरते गए और पूरी टीम 35.3 ओवर में महज 151 रन पर ढेर हो गई। वेस्‍टइंडीज के लिए एलिक अथनाज ने 32, यानिक करियाह ने 19, अल्‍जारी जोसेफ ने 26 और गुडकेश मोती ने 39 रन की पारी खेली। इसके अलावा अन्‍य कोई बल्‍लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पहुंच सका।

200 रनों से दर्ज की जीत

भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने 4 और मुकेश कुमार ने 3 विकेट चटकाए। इस तरह निर्णायक मुकाबले में भारत ने रेकॉर्ड 200 रन से बड़ी जीत दर्ज की। रनों के लिहाज से यह भारत की वेस्‍टइंडीज के खिलाफ दूसरी सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले मुंबई में भारत ने 2018 में वेस्‍टइंडीज को 224 रन से हराया था।

शुभमन, ईशान, संजू और हार्दिक ने विंडीज पर हाथ साफ किए

इससे पहले भारत ने बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में पांच विकेट खोकर 351 रन बनाए। टीम के लिए ईशान किशन ने 64 गेंद में 77 रन, संजू सैमसन ने 41 गेंद में 51 रन हार्दिक पांड्या ने 52 गेंद पर नाबाद 70 रन और शुभमन गिल ने 92 गेंद में 85 रन की पारी खेली। वेस्टइंडीज के लिए रोमारियो शेफर्ड ने सबसे ज्यादा दो विकेट झटके।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs WI: विंडीज को 200 रन से रौंदकर भारत ने दर्ज की दूसरी सबसे बड़ी जीत, लगातार 13वीं सीरीज में हराया

ट्रेंडिंग वीडियो