scriptआकाश दीप ने उस घटना को लेकर कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ में जमकर पढ़े कसीदे  | India Pacer Akash Deep says, Rohit Sharma is the Best Captain | Patrika News
क्रिकेट

आकाश दीप ने उस घटना को लेकर कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ में जमकर पढ़े कसीदे 

आकाश दीप ने कहा कि मैं हमेशा कहता हूं कि रोहित के नेतृत्व में खेलना सौभाग्य और किस्मत की बात है।

नई दिल्लीSep 24, 2024 / 05:02 pm

satyabrat tripathi

नई दिल्ली। चेन्नई में हाल ही में खेले गए पहले टेस्ट मैच में लगातार दो गेंदों पर बांग्लादेश के दो बल्लेबाजों को आउट कर सुर्खियों में आने वाले भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप ने अपने कप्तान रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में खेलना किस्मत की बात है। मैंने उनके जैसा कप्तान नहीं देखा है। 
आकाश दीप ने अपने डेब्यू मैच को याद करते हुए बताया कि उस मुकाबले में मुझे नो बॉल पर विकेट मिला, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं कहा। उन्होंने नो बॉल के बाद आगे बढ़कर मुझे प्रेरित किया और कहा, आगे बढ़, होता रहता है। हालाकि एक गेंदबाज के तौर पर इस तरह की घटना को आप नहीं भूलते। 
मैं हमेशा कहता हूं कि रोहित के नेतृत्व में खेलना सौभाग्य और किस्मत की बात है। मैं उनकी कप्तानी में खेलने के लिए खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं। वह सबसे अच्छे कप्तान है, जिसके नेतृत्व में अब तक खेला है। वह शांत और धैर्य रखने वाले व्यक्ति हैं। वह सिर्फ मेरे लिए ही नहीं, हर खिलाड़ी के लिए चीजों को सरल और आसान रखते हैं। निश्चत तौर पर आप यह देखकर हैरान हो जाएंगे कि इस कद का खिलाड़ी एक युवा साथी के साथ भाई और दोस्त की तरह पेश आता है। 

इंग्लैंड के खिलाफ खेला था डेब्यू टेस्ट

भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप ने इस साल फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ रांची में टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने अपना पहला विकेट जैक क्राउली को बोल्ड कर हासिल किया था, लेकिन अंपायर ने उस गेंद को नो बॉल करार दिया था। हालाकि इसके बाद आकाश दीप ने शानदार गेंदबाजी कर तीन विकेट चटकाए थे। 

Hindi News / Sports / Cricket News / आकाश दीप ने उस घटना को लेकर कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ में जमकर पढ़े कसीदे 

ट्रेंडिंग वीडियो