scriptIND vs BAN: संजू सैमसन का तूफानी शतक, भारत ने बांग्लादेश का 3-0 से किया सूपड़ा साफ | India cleansweep Bangladesh 3-0 in three match t20 series | Patrika News
क्रिकेट

IND vs BAN: संजू सैमसन का तूफानी शतक, भारत ने बांग्लादेश का 3-0 से किया सूपड़ा साफ

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। बांग्लादेश ने अभिषेक शर्मा को चार रन पर आउट कर शुरुआती सफलता हासिल की, लेकिन इसके बाद सैमसन, सूर्यकुमार यादव, रियान पराग और हार्दिक पांड्या ने छक्कों-चौकों की बरसात करते हुए स्टेडियम में दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

नई दिल्लीOct 12, 2024 / 11:16 pm

satyabrat tripathi

India vs Bangladesh, 3rd T20: सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन (111) के आतिशी शतक और बल्लेबाजों के 22 आक्रामक छक्कों की बदौलत भारतीय टीम ने बांग्लादेश को टी-20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में 133 रन से हराया। इसके साथ ही भारत ने सीरीज में मेहमान टीम का 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया। यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में रनों के लिहाज से यह भारत की तीसरी सबसे बड़ी जीत है।
भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी-20 मुकाबले में शनिवार को 20 ओवर में छह विकेट पर 297 रनों का विशाल स्कोर बनाया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम को निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 164 रनों पर रोक मुकाबले को अपने नाम कर लिया। बांग्लादेश की ओर से तौहीद हृदोय (नाबाद 63 रन, 42 गेंद) और लिट्टन दास (42 रन, 25 गेंद) ने आकर्षक शॉट लगाए और कुछ देर तक भारतीय गेंदबाजों का सामना कर सके। उनके अलावा बांग्लादेश की ओर से तंदीज हसन ने 15 रन और कप्तान शांतो ने 14 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से तंजीम हसन साकिब सर्वाधिक 3 विकेट झटके जबकि तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान और महमुदुल्लाह ने 1-1 विकेट चटकाए।
इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। बांग्लादेश ने अभिषेक शर्मा को चार रन पर आउट कर शुरुआती सफलता हासिल की, लेकिन इसके बाद सैमसन, सूर्यकुमार यादव, रियान पराग और हार्दिक पंड्या ने छक्कों-चौकों की बरसात करते हुए स्टेडियम में दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सैमसन ने खास तौर पर बेहद विशेष अंदाज में बल्लेबाजी की और अपने कप्तान सूर्या के साथ पावरप्ले में ही बांग्लादेशी गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए।
यह भी पढ़ें
Ranji Trophy: शुभम खजुरिया का दोहरा शतक, 22 साल बाद जम्मू-कश्मीर के खाते में आई यह खुशी

प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए संजू सैमसन ने पारी के 10वें ओवर में रिशाद हुसैन की गेंदों पर पांच छक्के उड़ाते हुए 10 ओवर में भारत को 150 के पार पहुंचा दिया। सैमसन ने मात्र 47 गेंदों पर 11 चौके और 8 छक्के उड़ाते हुए 111 रन बनाए और दूसरे विकेट के लिए सूर्या के साथ 173 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। सूर्या ने मात्र 35 गेंदों पर 75 रन में आठ चौके और पांच छक्के उड़ाए। रियान पराग ने भी रनों की बहती गंगा में हाथ धोते हुए 13 गेंदों पर एक चौका और चार छक्के लगाते हुए 34 रन ठोके।
हार्दिक पांड्या ने 18 गेंदों पर 47 रनों में 4 चौके और उतने ही छक्के जड़े। रिंकू सिंह ने चार गेंदों पर नाबाद 8 रन बनाए और पारी के आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर भारत को 297 तक पहुंचाया।
यह भी पढ़ें
IND vs BAN 3rd T20: टीम इंडिया ने खड़ा किया T20 इंटरनेशनल का अपना सबसे बड़ा स्कोर

रवि बिश्नोई चमके, सबसे कम उम्र में 50 विकेट किए पूरे

भारत के रवि बिश्नोई ने इस मुकाबले में तीन विकेट चटकाए। उन्होंने बांग्लादेश के कप्तान शांतो, लिट्टन दास और रिशद हुसैन का विकेट लिया। इन तीन विकटों से उन्होंने T20I क्रिकेट में अपने 50 विकेट पूरे किए। इसके साथ ही वह कम उम्र के 50 विकेट पूरे करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए। उन्होंने अर्शदीप के रिकॉर्ड को तोड़ा। अर्शदीप ने 24 साल और 196 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की थी, जबकि रवि बिश्नोई ने महज 24 वर्ष 37 दिन में यह कारनामा कर दिखाया। इतना ही नहीं, रवि बिश्नोई T20I क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले संयुक्त रुप से दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने कुलदीप यादव की बराबरी की। इस मुकाबले में भारत के मयंक यादव ने 2 जबकि सुंदर और नीतीश ने 1-1 विकेट चटकाए।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs BAN: संजू सैमसन का तूफानी शतक, भारत ने बांग्लादेश का 3-0 से किया सूपड़ा साफ

ट्रेंडिंग वीडियो