रायुडू ने जड़ा अर्धशतक
पाकिस्तान के 157 रनों के टार्गेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत मिली। उथप्पा-रायुडू के बीच पहले विकेट के लिए 34 रन की पार्टनरशिप हुई। उथ्थपा 10 तो सुरेश रैना सिर्फ 4 रन बनाकर आमिर यामिन का शिकार बने। इसके बाद अंबाती रायुडू ने 30 गेंद पर 5 चौके और दो छक्कों के दम पर 50 रन बनाए।
युसूफ पठान ने 16 गेंद पर 30 रन की विस्फोटक पारी खेली
वहीं, गुरकीरत सिंह ने 33 गेंद पर 34 रन तो युसूफ पठान ने 16 गेंद पर 30 रन की विस्फोटक पारी खेली। कप्तान युवराज सिंह ने 22 गेंद पर 15 रन बनाए। वहीं, पाकिस्तान के लिए आमिर ने दो विकेट, अजमल, रियाज और शोएब ने 1-1 विकेट लिया। भारत ने 19.1 ओवर में 159 रन बनाते मैच अपने नाम किया।
पाकिस्तान के लिए शोएब मलिक ने सर्वाधिक 41 रन
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए है। पाकिस्तान के लिए शोएब मलिक ने सर्वाधिक 41 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज शरजील खान 10 गेंद पर 12 रन, मकसूद ने 12 गेंद में 21 रन और कामरान अकमल 19 गेंद में 24 रन बनाए। वहीं भारत की ओर से अनुरीत सिंह ने तीन विकेट झटके।