आज खेले गए भारत और बांग्लादेश के बीच सेमीफाइनल की बात की जाए तो भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 211 रन का स्कोर किया था। बांग्लादेशी गेंदबाजों के आगे भारतीय बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकना काफी भारी पड़ रहा था। हालांकि कप्तान यश ढुल ने एक छोर संभालते हुए पारी को आखिर तक ले जाने का प्रयास किया और टीम इंडिया को आखिरी झटका 49.1 ओवर में लगा। ढुल ने सबसे ज्यादा 66 रन बनाए।
भारत के सामने 160 पर सिमटी श्रीलंका
भारत के 212 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश को अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन नियमित अंतराल पर विकेट गिरने का सिलसिला अंत तक जारी रहा और इस तरह बांग्लादेश की पूरी टीम 160 रन पर सिमट गई। बांग्लादेश के लिए सलामी बल्लेबाज मोहम्मद नईम ने 38 और तंजीद हसन ने 51 रन की पारी खेली। वहीं भारत की ओर से निशांत सिंधु ने पांच विकेट लिए।
पाकिस्तान ने 60 रन से दर्ज की जीत
उधर, पिछले मैच में भारत से हारने वाली पाकिस्तान की टीम ने मेजबान श्रीलंका को 60 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया है। पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 322 रन का बड़ा स्कोर किया। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम 45.4 ओवर में 262 रन पर सिमट गई।