तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होने से पहले जिंबाब्वे के बल्लेबाज इनोसेंट काइया ने कहा है कि जिंबाब्वे की टीम केएल राहुल की कप्तानी में भारतीय टीम को 2-1 से हराएगी। साथ ही उन्होंने कहा है कि इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करके आईपीएल में वह कॉन्ट्रैक्ट हासिल करना चाहेंगे। आपको बता दें कि तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 18 अगस्त से होने जा रही है। इसके बाद 20 और 22 अगस्त को दूसरा व तीसरा वनडे मुकाबला खेला जाएगा, तीनों ही मुकाबले हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर खेले जाएंगे।
IND vs ZIM: भारत के जिंबाब्वे दौरे का पूरा शेड्यूल, जानें कब और कहां देख सकते हैं लाइव मैच
इसके अलावा इनोसेंट काइया ने टाइम्स नाउ को दिए अपने इंटरव्यू में कहा है कि जिंबाब्वे 2-1 से सीरीज अपने नाम करेगा। हम सीरीज जीतेंगे, जहां तक व्यक्तिगत उम्मीदों का सवाल है तो मैं सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज और शतक बनाना चाहूंगा। मैं सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज बनना चाहता हूं और यही मेरा टारगेट है। जिससे कि ना सिर्फ मैं बल्कि टीम के अन्य खिलाड़ी भी आईपीएल में कॉन्ट्रैक्ट हासिल कर सकें।5 बल्लेबाज जिन्होंने एशिया कप में बनाए सबसे ज्यादा रन
जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीमIndia Squad Against Zimbabwe for 3 ODI: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुडा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर एशिया कप के लिए भारतीय टीम