scriptIND vs ZIM: भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया, दीपक चाहर की जगह शार्दुल ठाकुर को मिला मौका | IND VS ZIM: India won the toss abd chose to bat against zimbabwe deepak chahar out shardul thakur in | Patrika News
क्रिकेट

IND vs ZIM: भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया, दीपक चाहर की जगह शार्दुल ठाकुर को मिला मौका

IND vs ZIM: दूसरे वनडे मुक़ाबले में भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टीम ने एक बदलाव किया है। तेज गेंदबाज दीपक चहर की जगह शार्दुल ठाकुर को मौका दिया गया है।

Aug 20, 2022 / 12:57 pm

Siddharth Rai

zim_toss_ind.png

India vs zimbabwe toss: भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुक़ाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच के लिए भारतीय टीम ने एक बदलाव किया है। दीपक चहर को बाहर कर शार्दुल ठाकुर को मौका दिया गया है।

भारत ने पहले मैच में भारत ने मेजबान को 10 विकेट से हराया था। ऐसे में जिम्बाब्वे इस मैच में वापसी कर सीरीज को 1-1 से बराबर करना चाहेगा। वहीं केएल राहुल की अगुआई वाली टीम इंडिया दूसरे वनडे को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। टीम इंडिया यदि ऐसा करने में सफल रहती है तो उसकी जिम्बाब्वे के खिलाफ यह लगातार 7वीं द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीती होगी।

जिम्बाब्वे ने आखिरी बार भारत के खिलाफ फरवरी 1997 में वनडे सीरीज जीती थी। जिम्बाब्वे की वह भारत के खिलाफ पहले वनडे सीरीज जीत भी थी। उसके बाद से भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 6 द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेलीं और सभी में जीत हासिल की।

यह भी पढ़ें

BCCI ने परीक्षा में अंपायर्स से पूछे ये रोचक सवाल, क्या आपको पता हैं इनके जवाब

भारतीय टीम इस साल अब तक 13 वनडे इंटरनेशनल मैच खेल चुकी है। इसमें से उसने 9 में जीत हासिल की है, जबकि 4 में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में उसकी नजर इस साल अपना 10वां अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच जीतने पर भी होगी।

भारत की इस साल विदेश में वनडे इंटरनेशनल में यह 7वीं जीत होगी। उसने इस साल अब तक विदेश में 10 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच जीते हैं। इसमें से उसने 6 में जीत हासिल की है, जबकि 4 में हार का सामना किया है।

यह भी पढ़ें

सचिन तेंदुलकर मुंबई हाफ मैराथन को दिखाएंगे हरी झंडी, 9.5 हज़ार धावक लेंगे हिस्सा

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 –

भारत: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, इशान किशन, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज।

जिम्बाब्वे:
रेजिस चकाब्वा (कप्तान), इनोसेंट काया, तदीवानाशे मारुमनी/ताकुदजवानाशे कैटानो, वेस्ले मधेवेरे, सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, ब्रैड इवांस, रिचर्ड नगारवा, विक्टर न्याउची।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs ZIM: भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया, दीपक चाहर की जगह शार्दुल ठाकुर को मिला मौका

ट्रेंडिंग वीडियो