हार्दिक पांड्या ने अपनी अर्धशतकीय पारी के बाद बताया कि उनकी विराट कोहली से काफी अच्छी बातचीत हुई। कोहली चाहते हैं कि मैं मध्यक्रम में काफी समय बिताऊं। इससे मैं वनडे फॉर्मेट की परिस्थितियों का आदि हो जाऊंगा। उन्होंने मुझे बल्लेबाजी के लिए कुछ खास पॉइंट्स भी बताए। कोहली की ये टिप्स मेरे बहुत काम आए हैं। इसके लिए मैं उनका शुक्रगुजार हूं।
पहले दो वनडे में कुछ खास नहीं कर सके थे पांड्या
बता दें कि हार्दिक पांड्या का शुरुआती दो वनडे में प्रदर्शन काफी निराशाजनक था। पहले वनडे में वह महज 5 रन बना सके थे तो दूसरे वनडे में 7 रन बनाकर आउट हो गए थे, लेकिन तीसरे वनडे में उन्होंने शानदार वापसी की है। पांड्या ने तीसरे वनडे में नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए 52 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 70 रन बनाए हैं।
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड पर जताई नाराजगी
मैच के बाद हार्दिक पांड्या ने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड पर बुनियादी जरूरतों को लेकर नाराजगी भी जताई। पांड्या ने विंडीज बोर्ड से सुविधाओं को बेहतर करने की मांग की। उन्होंने कहा कि ये हमारे लिए सबसे अच्छे मैदानों में से एक था। उम्मीद है कि अगली बार चीजें बेहतर हो सकती हैं।
उन्होंने आगे कहा कि यात्रा जैसी चीजों पर वेस्टइंडीज बोर्ड ध्यान देगा और सुनिश्चित करेगा कि कोई परेशानी न हो। हम विलासिता की मांग नहीं कर रहे हैं, लेकिन हमें कुछ बुनियादी जरूरतों का ध्यान रखना होता है।