ब्रायन लारा ने ईशान किशन से युवा खिलाड़ियों को कोई संदेश देने के लिए कहा तो ईशान ने कहा कि सबसे जरूरी आपके अंदर की भूख है। क्या आप अपनी टीम, अपने परिवार और खुद के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। आप जैसे दिग्गज खिलाड़ियों से मुलाकात करना और बातचीत करना युवाओं की काफी मदद करता है। युवाओं को आप जैसे खिलाड़ियों के अनुभव से बहुत कुछ सीखने को मिलता है।
भारत पर टी20 सीरीज में भारी पड़ सकती है वेस्टइंडीज, देखें हैड टू हैड रेकॉर्ड
गिल बोले- मैंने हमेशा आपको गेंदबाजों को धुनते देखा
ब्रायन लारा ने शुभमन गिल से त्रिनिदाद में मिली सुविधाओं को लेकर सवाल किया तो गिल ने कहा कि यहां काफी अच्छी सुविधाएं हैं। मैं पहले भी यहां आ चुका हूं। मेरे लिए ये ग्राउंड हमेशा अच्छा रहा है, 2019 में मैंने यहां दोहरा शतक भी लगाया था। गिल ने कहा कि मैंने आपको हमेशा गेंदबाजों को धुनते देख है। मैं जब छोटा था तो आपकी पारियां हमेशा मुझे प्रभावित करती थीं कि कैसे आप खेल पर हावी हो जाते थे।