script98 पर बल्लेबाजी कर रहे थे शनाका, तभी शमी ने कर दिया मांकडिंग आउट, फिर रोहित ने जीत लिया दिल | IND vs SL: Mohammed Shami 'Mankads' Dasun Shanaka on 98 but Rohit Sharma withdraws appeal | Patrika News
क्रिकेट

98 पर बल्लेबाजी कर रहे थे शनाका, तभी शमी ने कर दिया मांकडिंग आउट, फिर रोहित ने जीत लिया दिल

IND vs SL: आखिरी ओवर में भारत मैच जीत चुका था और श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका अपने शतक से महज 2 रन दूर 98 पर बल्लेबाजी कर रहे थे। यह ओवर भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी डाल रहे थे। शमी ने चौथी गेंद पर नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े शनाका को मांकडिंग आउट कर दिया। जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने अपील वापस ले ली और उन्हें बल्लेबाजी करने दिया।

Jan 11, 2023 / 08:17 am

Siddharth Rai

mohammad_shami.png

Mohammad Shami Dasun Shanaka India vs Srilanka: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुक़ाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 67 रन से हरा दिया। इस मैच के आखिरी ओवर में ड्रामा देखने को मिला। मैच के आखिरी ओवर में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कुछ ऐसा किया। जिसके बाद भारत और श्रीलंका दोनों देश के क्रिकेट फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं।

दरअसल आखिरी ओवर में भारत मैच जीत चुका था और श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका अपने शतक से महज 2 रन दूर 98 पर बल्लेबाजी कर रहे थे। यह ओवर भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी डाल रहे थे। शमी ने चौथी गेंद पर नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े शनाका को मांकडिंग आउट कर दिया। शनाका ने शमी का गेंदबाजी एक्शन पूरा होने से पहले ही क्रीज छोड़ दी और शमी ने गिल्लियां उड़ा दी। जिसके बाद अंपायर ने थर्ड अंपायर का इशारा किया और रनआउट देखना चाहा।

लेकिन तभी कप्तान रोहित शर्मा दौड़ते हुए शमी के पास आए और उन्हें समझाया कि वे अपनी अपील वापस ले लें। जिसके बाद शमी ने अंपायर के पास जाकर अपील वापस ले ली और शनाका ने शतक पूरा कर लिया। रोहित शर्मा ने मैच के बाद मुरली कार्तिक से बात करते हुए कहा, ‘मुझे नहीं पता था कि शमी ने ऐसा किया है। दासुन शनाका 98 पर बल्लेबाजी कर रहे थे। जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की वह शानदार थी, हम उन्हें इस तरह आउट नहीं कर सकते।’

https://twitter.com/ImRo45?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/INDvSL?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

बता दें इस मैच में विराट कोहली (113) और उमरान मलिक (3/57) के शानदार प्रदर्शन कि मदद से भारत ने श्रीलंका को 67 रनों से हरा दिया। इस जीत से भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। मेजबान टीम के 373/7 रनों के जवाब में श्रीलंका ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 306 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान दासुन शनाका (108 नाबाद) और पथुम निसंका (72) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। भारत की ओर से उमरान के अलावा, मोहम्मद सिराज ने दो विकेट चटकाए। वहीं, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल और हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट लिया।

Hindi News / Sports / Cricket News / 98 पर बल्लेबाजी कर रहे थे शनाका, तभी शमी ने कर दिया मांकडिंग आउट, फिर रोहित ने जीत लिया दिल

ट्रेंडिंग वीडियो