हार में 5 विकेट हॉल लेने वाले पहले भारतीय
वरुण चक्रवर्ती ने इस मैच में भले ही 5 विकेट हॉल लिया है लेकिन इसके साथ ही उनके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड भी जुड़ गया है। टी20 इंटरनेशनल
क्रिकेट में यूं तो 5 विकेट हॉल लेना बड़ी उपलब्धि होता है लेकिन वरुण के लिए ऐसा नहीं हुआ। टी20 इंटरनेशनल में उनका पहला 5 विकेट हॉल टीम इंडिया की हार में आया है। इसके साथ ही वह टी20 में भारत की हार में 5 विकेट हॉल लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
टी20 में ये भारतीय गेंदबाज भी ले चुके हैं 5 विकेट हॉल, लेकिन…
बता दें कि उनसे पहले टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर और युजवेंद्र चहल 5 विकेट हॉल ले चुके हैं लेकिन इन सभी ने ये करिश्माई प्रदर्शन भारत की जीत में किया था। इतना ही नहीं वरुण चक्रवर्ती का ये प्रदर्शन टीम की हार में किसी भी फुल मेंबर नेशन के गेंदबाज का ये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है। मुस्तफिजुर और मैट शॉर्ट का रिकॉर्ड तोड़ा
वरुण चक्रवर्ती ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे मुकाबले में महज 17 रन खर्चते हुए 5 विकेट चटकाए। इससे पहले ये रिकॉर्ड बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान के साथ ऑस्ट्रेलिया के मैट शॉर्ट के नाम दर्ज था। इन दोनों टीम की हार में 22 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे।