scriptIND vs SA 2nd T20: बदल गया साउथ अफ्रीका और भारत के बीच के मैच का समय, जानें कब शुरू होगा दूसरा मुकाबला | ind vs sa 2nd t20 match time change south africa vs india 2nd t20 sanju samson tilak verma suryakumar yadav | Patrika News
क्रिकेट

IND vs SA 2nd T20: बदल गया साउथ अफ्रीका और भारत के बीच के मैच का समय, जानें कब शुरू होगा दूसरा मुकाबला

IND vs SA 2nd T20: बदल गया साउथ अफ्रीका और भारत के बीच के मैच का समय, जानें कब शुरू होगा दूसरा मुकाबला

नई दिल्लीNov 09, 2024 / 02:14 pm

Vivek Kumar Singh

IND vs SA 2nd T20 Live Streaming and Match Time

IND vs SA 2nd T20 Live Streaming and Match Time

IND vs SA 2nd T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला कैबरा में खेला जाएगा। डरबन में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 61 रन से हराकर शानदार जीत हासिल की। किंग्समीड क्रिकेट ग्राउंड पर शुक्रवार को खेले गए पहले टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी फ्लॉप रही और 17.5 ओवर में 141 के स्कोर पर आउट हो गई। अब क्रिकेट फैंस की नजरे दूसरे मुकाबले पर टिकी है लेकिन इस मैच से पहले बड़ा बदलाव हुआ है। आपको बता दें कि कैबरा में खेले जाने वाले दूसरे मुकाबले का समय बदल गया है।

IND vs SA 2nd T20 कब शुरू होगा?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाला दूसरा टी20 मुकाबला कैबरा में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा। इस मैच के लिए टॉस 7 बजे होगा। साउथ अफ्रीका में यह मैच 10 नवंबर को शाम 4 बजे से खेला जाएगा।
भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने शुक्रवार को पहले टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका पर 61 रन की जीत के बाद टीम के आक्रामक रवैये का समर्थन करते हुए कहा कि टीम ने पिछली तीन-चार सीरीज में अपने क्रिकेट के तरीके में कोई बदलाव नहीं किया है। संजू सैमसन ने 50 गेंदों पर 10 छक्कों और सात चौकों की मदद से 107 रन की तूफानी पारी खेली, जिसने किंग्समीड में भारत की आक्रामक पारी की नींव रखी। तिलक वर्मा ने 18 गेंदों पर 33 और सूर्यकुमार ने 17 गेंदों पर 21 रन बनाए। इसके चलते भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 202/8 का स्कोर बनाया।
जवाब में, दक्षिण अफ्रीका की टीम 17.5 ओवर में 141 रन पर सिमट गई। भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई ने तीन-तीन विकेट चटकाकर उन्हें 61 रन से आसान जीत दिला दी। भारतीय कप्तान ने कहा, “हमने पिछली 3-4 श्रृंखलाओं में अपनी क्रिकेट शैली में कोई बदलाव नहीं किया है, जीत से बहुत खुश हैं।” सूर्यकुमार ने सैमसन के लगातार दूसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय शतक की सराहना की और कहा कि यह विकेटकीपर-बल्लेबाज के आक्रामक रवैये को दर्शाता है।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs SA 2nd T20: बदल गया साउथ अफ्रीका और भारत के बीच के मैच का समय, जानें कब शुरू होगा दूसरा मुकाबला

ट्रेंडिंग वीडियो