टीम इंडिया की डरबन में यह लगातार 5वीं जीत है और इस साल लगातार 11वीं जीत है। भारत ने इस कैलेंडर ईयर में 23 मुकाबले खेले हैं और सिर्फ एक ही गंवाया है। उन्हें आखिरी हार जिम्बाब्वे के हाथों मिली थी। हालांकि जहां भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा मुकाबला खेला जाएगा, वहां मेजबान टीम के आंकड़े शानदार है। पिछले 12 साल से साउथ अफ्रीका की टीम कोई मैच नहीं हारी है। आखिरी हार उन्हें यहां वेस्टइंडीज से 2007 में मिली थी।
14 साल से कैबरा में नहीं हारी अफ्रीका
कैबरा में 180 रन का सबसे बड़ा स्कोर भारत ने ही दर्ज किया था। हालांकि वह मैच साउथ अफ्रीका ने डकवर्थ लुईस मैथड से जीत लिया था। साउथ अफ्रीका ने यहां अब तक 4 मैच खेले हैं और आखिरी 3 में जीत हासिल की है। कैबरा में 9 मैच खेले गए हैं और 4 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है तो 5 बार बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है। हालांकि यहां रन का पीछा करना आसान नहीं होता अगर 170 के आसपास का लक्ष्य मिले। यह मुकाबला रविवार को शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले को स्पोर्ट्स 18 और जियो सिनेमा के अलावा डीडी स्पोर्ट्स पर भी लाइव देखा जा सकता है।