scriptIND vs SA 1st Test: साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस, भारत की पहले बल्लेबाजी, 3 खिलाड़ियों ने किया डेब्यू | ind vs sa 1st test centurion south africa won the toss opt to bowl | Patrika News
क्रिकेट

IND vs SA 1st Test: साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस, भारत की पहले बल्लेबाजी, 3 खिलाड़ियों ने किया डेब्यू

IND Vs SA 1st Test: साउथ अफ्रीका की मेजबानी में भारतीय टीम आज 26 दिसंबर से दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेल रही है। टेम्‍बा बावुमा ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्‍लेबाजी का न्‍योता दिया है।

Dec 26, 2023 / 02:00 pm

lokesh verma

ind_vs_sa_toss.jpg
IND Vs SA 1st Test: साउथ अफ्रीका की मेजबानी में भारतीय टीम आज 26 दिसंबर से दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेल रही है। साउथ अफ्रीका के कप्‍तान टेम्‍बा बावुमा ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्‍लेबाजी का न्‍योता दिया है। टॉस जीतकर टेम्बा बावुमा ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे। विकेट को कवर किया गया है, हम नमी का उपयोग करना चाहते हैं और जल्दी आक्रमण करना चाहते हैं। आज नांद्रे बर्गर और डेविड बेडिंघम डेब्‍यू कर रहे हैं। वहीं, रोहित शर्मा ने कहा कि हम चार सीमर्स और एक स्पिनर के साथ खेल रहे हैं। अश्विन, जडेजा की जगह खेल रहे हैं. जड्डू की पीठ में थोड़ी ऐंठन थी, इसलिए अश्विन आए और वह एक गुणवत्ता वाले स्पिनर हैं। प्रसिद्ध पदार्पण कर रहे हैं।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के टेस्‍ट क्रिकेट में हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अभी तक दोनों देशों के बीच कुल 42 टेस्ट मैच खेले गए हैं। भारतीय टीम ने इनमें से 15 मुकाबलों में जीत हासिल की है। वहीं साउथ अफ्रीका ने 17 मैच अपने नाम किए हैं। जबकि दस टेस्‍ट मैच ड्रॉ रहे हैं। ऐसे में भारत 2-0 से सीरीज जीतकर इस रिकॉर्ड को बराबर करना चाहेगा।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका सेंचुरियन में हेड टू हेड

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में टेस्‍ट हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों देशों के बीच यहां अब तक सिर्फ तीन टेस्ट मैच खेले जा सके हैं। इनमें से मेजबान साउथ अफ्रीकी ने 2 मैच में जीत दर्ज की है और एक मैच ड्रॉ रहा है। इस तरह टीम इंडिया अभी तक इस मैदान पर जीत का खाता नहीं खोल सकी है।

भारत की प्‍लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

साउथ अफ्रीका की प्‍लेइंग इलेवन

डीन एल्गर, एडेन मार्कराम, टोनी डी ज़ोरज़ी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), कीगन पीटरसन, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (डब्ल्यू), मार्को जानसन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, कैगिसो रबाडा, नंद्रे बर्गर।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs SA 1st Test: साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस, भारत की पहले बल्लेबाजी, 3 खिलाड़ियों ने किया डेब्यू

ट्रेंडिंग वीडियो