scriptIND vs PAK: भारत के खिलाफ 120 रन भी नहीं बना पाई पाकिस्तान, टी20 वर्ल्ड कप से बाहर? जानें सुपर 8 में कौन जाएगी भारत के साथ | ind vs pak highlights pakistan likely to out of t20 world cup know super 8 qualification scenario usa cricket | Patrika News
क्रिकेट

IND vs PAK: भारत के खिलाफ 120 रन भी नहीं बना पाई पाकिस्तान, टी20 वर्ल्ड कप से बाहर? जानें सुपर 8 में कौन जाएगी भारत के साथ

IND vs PAK Highlights: नासाउ के क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बाद भारतीय गेंदबाजों ने कहर बरपाया और पाकिस्तान को सिर्फ 113 रन पर ढेर कर दिया और मुकाबला जीतकर इतिहास रच दिया।

नई दिल्लीJun 10, 2024 / 01:33 am

Vivek Kumar Singh

IND vs PAK
Pakistan Super 8 Qualification Scenario: रविवार की रात क्रिकेट फैंस को एक बार फिर टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में सांसे थाम देने वाला मुकाबला देखने को मिला। न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 6 रन से हराकर इतिहास रच दिया। भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 इतिहास में सबसे कम डिफेंडेबल स्कोर रहा यह, जहां उन्होंने 119 रन बनाने के बाद पाकिस्तान को 113 रन पर रोक दिया और महत्वपूर्ण 2 अंक हासिल किए। इस जीत के साथ भारतीय टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई तो यूएसए दूसरे और कनाडा तीसरे और पाकिस्तान चौथे स्थान पर पहुंच गई है। आयरलैंड अपने दोनों मैच हारने के बाद ग्रुप में आखिरी स्थान पर है।

क्या पाकिस्तान सुपर 8 से हो गई बाहर?

इस हार के बाद पाकिस्तान के टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने की उम्मीद ज्यादा बढ़ गई है। पाकिस्तान अपने दोनों मुकाबले हार चुका है और उनका अगला मुकाबला कनाडा और आयरलैंड से हैं, जो पहले ही रेस से बाहर हो चुकी हैं। इन दोनों टीमों को हराकर पाकिस्तान के 4 अंक होंगे, जो अमेरिका और भारत के पहले ही 4 अंक हो चुके हैं। आयरलैंड और भारतीय टीम से यूएसए को 2 मैच खेलने हैं और अगर एक भी मैच जीत जाती है तो पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप के पहले ही दौर से बाहर हो जाएगी।

IND vs PAK के बाद अब ये भारत के मुकाबले

भारतीय टीम ने पहले मुकाबले में आयरलैंड को हराया था और दूसरे मैच में पाकिस्तान को शिकस्त दी है। अब भारतीय टीम के अगले दोनों मुकाबले कमजोर टीमों से हैं। टीम इंडिया अब मेजबान यूएसए और कनाडा से खेलेगी और सिर्फ एक मैच जीतकर भी सुपर 8 में पहुंच जाएगी। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 119 रन पर ढेर हो गई। हालांकि भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और पाकिस्तान को 113 रन पर रोककर मैच जीत लिया।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs PAK: भारत के खिलाफ 120 रन भी नहीं बना पाई पाकिस्तान, टी20 वर्ल्ड कप से बाहर? जानें सुपर 8 में कौन जाएगी भारत के साथ

ट्रेंडिंग वीडियो