लंच तक बने थे सिर्फ 92 रन
इससे पहले लंच तक न्यूजीलैंड ने 3 विकेट गंवाकर 92 रन बना लिए थे। वॉशिंगटन सुंदर ने दो महत्वपूर्ण झटके दिए, जिससे भारत ने तीसरे और अंतिम टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को वानखेड़े स्टेडियम में लंच तक न्यूजीलैंड को 27 ओवर में 92 रन बनाए थे। सुंदर ने न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम (28) और रचिन रवींद्र के विकेट लगभग एक जैसे तरीके से लिए। लंच के समय, विल यंग ने 73 गेंदों पर 38 रन बनाकर मेहमान टीम की ओर से किला संभाला हुआ था, जिसमें तीन चौके और पहले सत्र का एकमात्र छक्का शामिल था। डेरिल मिशेल 11 रन बनाकर उनका साथ दे रहे थे। लंच के बाद रवींद्र जड़ेजा की घातक गेंदबाजी देखने को मिली और उन्होंने विल यंग को 71 के स्कोर पर पवेलियन भेजा। इसके बाद उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम ब्लेंडल, ईश सोढी, ग्लैन फिलिप्स और मैट हेनरी को आउट कर अपना 5 विकेट हॉल पूरा किया। डेरिल मिचेल को सुंदर ने पवेलियन की राह दिखाई तो एजाज पटेल को LBW कर न्यूजीलैंड की पारी समेट दी।