scriptIPL 2025 से पहले पंजाब किंग्स टीम में कई रणनीतिक बदलाव, रिकी पोटिंग का यह है प्लान  | Ricky Ponting want to transform Punjab Kings into IPL 2025 most dynamic team | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2025 से पहले पंजाब किंग्स टीम में कई रणनीतिक बदलाव, रिकी पोटिंग का यह है प्लान 

आईपीएल रिटेंशन लिस्ट की हालिया घोषणा के साथ पंजाब किंग्स के लिए पोंटिंग का दृष्टिकोण एक बदलाव का संकेत देता है, क्योंकि फ्रेंचाइजी एक नया और अलग रास्ता अपनाने के लिए तैयार है।

नई दिल्लीNov 02, 2024 / 04:37 pm

satyabrat tripathi

IPL 2025: आईपीएल 2025 को लेकर सभी 10 टीमें तैयारियों में जुटी हैं। बीते कुछ सीजन पंजाब किंग्स के लिए ज्यादा अच्छे नहीं रहे। हालांकि इस बार टीम एक नई लय में नजर आने वाली है। इसकी वजह है टीम में बदलाव जिसकी शुरुआत नवनियुक्त मुख्य कोच रिकी पोंटिंग के साथ हो गई। IPL 2025 से पहले टीम में कई रणनीतिक बदलाव किए गए हैं। इसमें नए कोच की नियुक्ति भी शामिल है।
आईपीएल रिटेंशन लिस्ट की हालिया घोषणा के साथ पंजाब किंग्स के लिए पोंटिंग का दृष्टिकोण एक बदलाव का संकेत देता है, क्योंकि फ्रेंचाइजी एक नया और अलग रास्ता अपनाने के लिए तैयार है। टीम ने केवल दो अनकैप्ड खिलाड़ी- प्रभसिमरन सिंह और शशांक सिंह को रिटेन किया जबकि, दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा, इंग्लैंड के सैम करन और भारतीय तेज अर्शदीप सिंह जैसे स्टार खिलाड़ियों को रिलीज करने का ऑप्शन चुना।
पढ़े: IND vs SA T20 Series: भारत और दक्षिण अफ्रीका की भिड़ंत को लेकर जानें सब कुछ

आईसीसी रिव्यू से बात करते हुए पोंटिंग ने कहा, “मैं एक नई, ताजा शुरुआत को लेकर सबसे अधिक उत्साहित हूं। यह रिटेंशन लिस्ट के साथ शुरू हो रहा है।” उन्होंने आगे कहा कि टीम के पास सबसे बड़ी नीलामी राशि है, जो एक महत्वाकांक्षी और मजबूत टीम के निर्माण के लिए महत्वपूर्ण है। कई वर्षों के संघर्ष के बाद 2014 से फ्रेंचाइजी के प्लेऑफ में जगह बनाने में विफल रहने के बाद पोंटिंग पंजाब किंग्स को मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह नया रूप देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
पढ़े: IND vs UAE: UAE ने रोमांचक मुकाबले में भारत को हराकर टूर्नामेंट से किया बाहर, नेपाल ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदा

फ्रेंचाइज के अतीत को स्वीकार करते हुए पोंटिंग ने नई शुरुआत की अपनी इच्छा पर जोर दिया और टीम में एक नया माहौल बनाने की बात कही। उन्होंने कहा, “मेरे लिए मुख्य और सबसे महत्वपूर्ण बात इस पूरी फ्रेंचाइजी को अलग बनाना है। इसे मजबूत बनाना और मैदान पर रिजल्ट लाना है। मैं चाहता हूं कि हम आईपीएल में अपनी छाप छोड़े।

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025 से पहले पंजाब किंग्स टीम में कई रणनीतिक बदलाव, रिकी पोटिंग का यह है प्लान 

ट्रेंडिंग वीडियो