ये हो सकता है बल्लेबाजी क्रम
वहीं, तीसरे नंबर पर राहुल त्रिपाठी को एक और अवसर मिल सकता है तो चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव का उतरना तय है। 5वें नंबर पर कप्तान हार्दिक पांड्या उतरेंगे। पांड्या ने अब तक न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्ले और गेंद दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
यह भी पढ़े – वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के लिए बीसीसीआई ने किया एक और ऐलान
छठे नंबर पर दीपक हुड्डा को मौका दिया जा सकता है। हुड्डा ने स्पिन गेंदबाजी से भी काफी प्रभावित किया है और 7वें नंबर पर ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को उतारा जा सकता है। जबकि गेंदबाजी में एक बार फिर कुलचा की जोड़ी नजर आ सकती है।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
ईशान किशन, पृथ्वी शॉ, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और शिवम मावी।
यह भी पढ़े – ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले विराट-अनुष्का पहुंचे पीएम मोदी के गुरु के आश्रम