scriptIND vs NZ 2nd Test Squad: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सिर्फ एक बदलाव | ind vs nz 2nd test sqaud Washington Sundar has been added to India's squad for the second and third Tests against New zealand | Patrika News
क्रिकेट

IND vs NZ 2nd Test Squad: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सिर्फ एक बदलाव

IND vs NZ Test Series 2024 Squad: पहला टेस्ट हारने वाली भारतीय टीम को दूसरा टेस्ट पुणे और तीसरा टेस्ट मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलना है, जिसके लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है।

नई दिल्लीOct 20, 2024 / 06:56 pm

Vivek Kumar Singh

Team India for IND vs NZ 2nd and Third test

Team India for IND vs NZ 2nd and Third test

IND vs NZ Test Series 2024 Squad: पहला टेस्ट हारने वाली भारतीय टीम को दूसरा टेस्ट पुणे और तीसरा टेस्ट मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलना है, जिसके लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। टीम में सिर्फ एक बदलाव हुआ है और वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया गया है। संभावनाएं ये भी जताई जा रही थीं कि पंत को बचे हुए दोनों टेस्ट से आराम दिया जा सकता है और किसी और को उनकी जगह शामिल किया जा सकता है लेकिन चयनकर्ताओं ने उनको टीम में बनाए रखा है। हालांकि वह अगले दोनों टेस्ट में खेलेंगे या नहीं, इस पर अभी भी सस्पेंश बना हुआ है।

दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव , मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और वाशिंगटन सुंदर।

पहले टेस्ट में मिली शर्मनाक हार

भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने इसके साथ ही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और भारतीय टीम सिर्फ 46 रनों पर ही ऑल आउट हो गई थी। यह भारतीय टीम का भारत में सबसे कम टेस्ट स्कोर था। दूसरी पारी में सरफराज खान, ऋषभ पंत, विराट कोहली द्वारा अच्छी कोशिशों के बावजूद भारतीय टीम पहली पारी के बेहद कम स्कोर से अंत तक उभर नहीं सकी।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs NZ 2nd Test Squad: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सिर्फ एक बदलाव

ट्रेंडिंग वीडियो