scriptIND vs NZ 2nd Test: सदियों तक याद रहेगी रोहित की गलतियां, खराब प्रदर्शन ही नहीं, खराब फैसलों की वजह से हारी टीम इंडिया | ind vs nz 2nd test match scorecard rohit sharma virat kohli flop show as india lost to new zealand team india mistakes | Patrika News
क्रिकेट

IND vs NZ 2nd Test: सदियों तक याद रहेगी रोहित की गलतियां, खराब प्रदर्शन ही नहीं, खराब फैसलों की वजह से हारी टीम इंडिया

IND vs NZ 2nd Test Scorecard: भारतीय टीम पुणे टेस्ट में 113 रन से हार गई। 1955 के बाद भारतीय टीम को न्यूजीलैंड ने पहली बार टेस्ट सीरीज में हराया है।

नई दिल्लीOct 26, 2024 / 04:44 pm

Vivek Kumar Singh

IND vs NZ 2nd Test Rohit Sharma
IND vs NZ 2nd Test Scorecard: बाएं हाथ के स्पिनर मिशेल सेंटनर ने चल रहे दूसरे टेस्ट में अपना दूसरा फाइव विकेट हॉल हासिल किया, जिससे न्यूजीलैंड ने शनिवार को एमसीए स्टेडियम में तीसरे दिन भारत को 113 रन से हराकर पहली बार टेस्ट सीरीज जीत ली। न्यूजीलैंड ने 1955-56 में पहली बार भारत का दौरा किया था और अब तक वे जीत का स्वाद नहीं चख पाए थे लेकिन इस सीरीज के पहले दोनों मैचों को जीतकर उन्होंने भारत के अभेद किले को भेद डाला और 68 साल के बाद भारत में टेस्ट सीरीज पर कब्जा जमाया। इस सीरीज में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन से ज्यादा रोहित शर्मा के खराब फैसलों पर चर्चा होगी।
दूसरी पारी में जब भारतीय टीम 359 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी तब लंच तक 1 विकेट गंवाकर 81 रन बना लिए थे। इसके बाद दूसरे सत्र में छह विकेट गंवाने से टीम पर हार का संकट मंडराने लगा और आखिरकार टीम को 113 रन से हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया घर में 18 सीरीज के बाद कोई ऋृखंला हारी है। रोहित शर्मा की कप्तानी में यह पहली सीरीज हार भी है। इस सीरीज में कुछ गलतियां ऐसी हुईं, जो शायद ही देखने को मिलती हैं। विराट कोहली का दोनों पारियों में डिसमिसल, रोहित शर्मा के फील्डिंग के दौरान गलत फैसले। टीम में अक्षर पटेल को न खिलाना, सरफराज का बैटिंग ऑर्डर बदलना। समझ नहीं आ रहा कि खराब प्रदर्शन के बाद ये सब फैसले क्यों लिए गएं।

गलतियों की भरमार

अपने ही घर में आप स्पिनर्स के खिलाफ संघर्ष करते नजर आए। पहले टेस्ट में 46 पर ढेर हुए तो दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 156 रन पर ढेर हो गई। इसी पिच पर न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 259 रन बनाए थे और भारत ने भी दूसरी पारी में 245 रन बना डाले। लेकिन पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन की वजह से टीम की हार पहली पारी में ही तय हो गई थी। यही नहीं इस सीरीज में न विराट कोहली का बल्ला चला न रोहित शर्मा कुछ खास कर पाए। युवाओं प्रेशर नहीं झेल पाए और दिग्गज टशन में हैरान रहे।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs NZ 2nd Test: सदियों तक याद रहेगी रोहित की गलतियां, खराब प्रदर्शन ही नहीं, खराब फैसलों की वजह से हारी टीम इंडिया

ट्रेंडिंग वीडियो