scriptIND vs IRE: रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप में रचा इतिहास, ये रिकॉर्ड बनाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बने | ind vs ire rohit sharma record most six in international cricket | Patrika News
क्रिकेट

IND vs IRE: रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप में रचा इतिहास, ये रिकॉर्ड बनाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बने

IND vs IRE: रोहित शर्मा ने आयरलैंड के खिलाफ न्‍यूयॉर्क की बेहद मुश्किल पिच पर जबरदस्‍त बल्लेबाजी कर सबको ये दिखा दिया कि उन्‍हें दुनिया का बेस्ट बल्लेबाज क्‍यों माना जाता है। उन्‍होंने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में 600 छक्के पूरे किए और ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए।

नई दिल्लीJun 06, 2024 / 07:56 am

lokesh verma

IND vs IRE
IND vs IRE: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने पहले ही मुकाबले में रोहित शर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए इतिहास रच दिया है। न्‍यूयॉर्क की बेहद मुश्किल पिच पर जबरदस्‍त बल्लेबाजी कर रोहित ने सबको ये दिखा दिया कि उन्‍हें दुनिया का बेस्ट बल्लेबाज क्‍यों माना जाता है। रोहित शर्मा 37 गेंदों का सामना करते हुए 37 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्‍कों की मदद से 52 रन की पारी खेलकर रोहित रिटायर्ड हर्ट हुए। इस मैच में उन्‍होंने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में 600 छक्के पूरे किए और ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए। इसके साथ ही उन्‍होंने सबसे ज्‍यादा बतौर कप्‍तान टी20 इंटरनेशनल जीतने के एमएस धोनी के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है।

सबसे पहले पूरे किए 600 छक्‍के

रोहित शर्मा के नाम अब 472 इंटरनेशनल मैच में 600 छक्के दर्ज हो गए हैं। इस मामले में दूसरे पायदान पर क्रिस गेल हैं, जिनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 553 छक्के दर्ज हैं तो 476 छक्‍कों के साथ शाहिद अफरीदी तीसरे नंबर पर हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे पहले 100 छक्के पूरे करने का रिकॉर्ड क्लाइव लॉयड के नाम दर्ज है। सबसे पहले 200 छक्के विव रिचर्ड्स ने पूरे किए हैं। 300 छक्‍के सबसे पहले जयसूर्या ने तो 400 छक्‍के शाहिद अफरीदी ने पूरे किए। 500 छक्‍के सबसे पहले क्रिस गेल ने पूरे किए थे तो अब 600 छक्के सबसे पहले पूरे करने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम दर्ज हो गया है।

सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने

रोहित शर्मा इसके साथ ही गेंद खेलने के हिसाब से टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इतना ही नहीं उन्‍होंने टी20 वर्ल्ड कप में अपने 1000 रन भी पूरे कर लिए हैं। विराट कोहली के बाद वह ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। आईसीसी के सीमित ओवर टूर्नामेंट में 100 छक्के लगाने वाले वह भारत के पहले बल्लेबाज भी बने हैं।
यह भी पढ़ें

भारत-पाकिस्तान में से किसे जिता रहा फलोदी सट्टा बाजार, जानें किसके कितने भाव

टी20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान भारत के लिए सबसे ज़्यादा जीत

43 रोहित शर्मा
43 एमएस धोनी
32 विराट कोहली

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs IRE: रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप में रचा इतिहास, ये रिकॉर्ड बनाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बने

ट्रेंडिंग वीडियो