scriptIND vs GBR Hockey Live Streaming: सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत को पार करनी होगी ग्रेट ब्रिटेन की चुनौती, जानें कब और कहां देखें लाइव | ind vs gbr hockey match live streaming and live telecast paris olympics 2024 quarterfinal match details india vs great briain | Patrika News
क्रिकेट

IND vs GBR Hockey Live Streaming: सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत को पार करनी होगी ग्रेट ब्रिटेन की चुनौती, जानें कब और कहां देखें लाइव

Hockey Olympics 2024 Quarter Final: भारतीय टीम अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहने के बाद पूल A में तीसरे स्थान पर रहने वाली ग्रेट ब्रिटेन का सामना करेगी।

नई दिल्लीAug 03, 2024 / 03:42 pm

Vivek Kumar Singh

IND vs GBR Live Streaming
India vs Great Britain Hockey Live Streaming: पेरिस ओलांपिक में शानदार प्रदर्शन कर रही भारतीय पुरुष हॉकी टीम का क्वार्टर फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन से रविवार को मुकाबला होगा। रविवार 4 अगस्त को, पूल ए विजेता जर्मनी का क्वार्टर फाइनल मुकाबला रियो 2016 के स्वर्ण पदक विजेता अर्जेंटीना से होगा, जो पूल बी में चौथे स्थान पर रहा, पूल बी टेबल-टॉपर्स और मौजूदा ओलंपिक चैंपियन बेल्जियम का सामना पूल ए की चौथे स्थान पर रहने वाली टीम स्पेन से होगा। नीदरलैंड पूल ए में दूसरे स्थान पर रहा और अब अंतिम आठ में उसे पूल बी में तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला करना होगा, जिसमें पूल बी उपविजेता भारत पूल ए में तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम ग्रेट ब्रिटेन से भिड़ेगा।
भारतीय पुरुष टीम ने म्यूनिख 1972 के लगभग 52 साल बाद ऑस्ट्रेलिया पर अपनी पहली ओलंपिक हॉकी जीत हासिल की, क्योंकि टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कूकाबुरास के खिलाफ 3-2 की जीत में दो बार स्कोर करके पूल में दूसरा स्थान सुनिश्चित किया। मॉस्को 1980 के बाद भारत को अपना पहला स्वर्ण पदक दिलाने की उम्मीद रखने वाले हरमनप्रीत ने कहा, “हमने (टूर्नामेंट) जीत के साथ शुरू किया था, और हमने फैसला किया कि हम एक विजयी मैच के साथ समापन करेंगे।” भारत के शमशेर सिंह ने अपना 100वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक व्यक्तिगत उपलब्धि हासिल की।

IND vs GBR हॉकी मैच कहां देखें?

टूर्नामेंट के सेमीफाइनल विजेता टीमों के बीच छह अगस्त को खेले जाएंगे। भारत ने पिछले टोक्यो ओलम्पिक में कांस्य पदक जीता था। भारतीय हॉकी टीम के सभी मैच आप जियो सिनेमा और स्पोर्ट्स 18 के चैनल्स पर देख सकते हैं। भारत और ग्रेट ब्रिटेन के बीच हॉकी टूर्नामेंट का दूसरा क्वार्टरफाइनल मुकाबला रविवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच को डीडी स्पोर्ट्स पर भी देखा जा सकता है।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs GBR Hockey Live Streaming: सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत को पार करनी होगी ग्रेट ब्रिटेन की चुनौती, जानें कब और कहां देखें लाइव

ट्रेंडिंग वीडियो