रोहित से फिर टीम को उम्मीदें
भारतीय टीम के धुरंधर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस विश्व कप में जिस तरह की लय में हैं, उससे सभी वाकिफ़ हैं। वह लगातार अच्छी इकॉनमी के साथ गेंदबाज़ी करते हुए, भारत को अहम मौक़ों पर विकेट दिला रहे हैं। हालांकि इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों के ख़िलाफ़ वह और भी ज़्यादा घातक हो जाते हैं। टी20 में जॉस बटलर ने अब तक बुमराह का 12 पारियों में सामना किया है और उसमें सिर्फ़ 5.19 की रनरेट से रन बनाते हुए चार बार आउट हुए हैं। वहीं सैम करन तो पांच पारियों में चार बार बुमराह का शिकार बने हैं। हालांकि जोस बटलर ने मैच से पहले अपने स्पिनर्स के तारीफ के पुल बांध, टीम इंडिया के साथ माइंडगेम खेलने की कोशिश की है। जोस बटलर ने कहा कि अगर आदिल रशीद की गेंद को टर्न मिलता है तो वे ज्यादा खतरनाक हो सकते हैं और हमें जिता सकते हैं।” आपको बता दें कि इस वर्ल्ड कप में राशिद ने 9 विकेट लिए हैं तो जोफ्रा आर्चर को भी इतनी ही सफलता मिली है।